22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा की सरकार बनी तो किसानों को ब्याज मुक्त लोन व अलग से बिजली: राधामोहन

सकरा: केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि राजग की सरकार बनी तो किसानों को ब्याज मुक्त लोन दिया जायेगा. सिंचाई के लिये अलग से बिजली की व्यवस्था होगी. वे सीहो हाईस्कूल मैदान में राजग उम्मीदवार अर्जुन राम के समर्थन में सोमवार को आहूत चुनावी सभा में बोल रहे थे. श्री सिंह ने […]

सकरा: केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि राजग की सरकार बनी तो किसानों को ब्याज मुक्त लोन दिया जायेगा. सिंचाई के लिये अलग से बिजली की व्यवस्था होगी. वे सीहो हाईस्कूल मैदान में राजग उम्मीदवार अर्जुन राम के समर्थन में सोमवार को आहूत चुनावी सभा में बोल रहे थे.

श्री सिंह ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में किसानों को चार प्रतिशत ब्याज पर लोन दिया जा रहा है. वह ब्याज भी राज्य सरकार वहन करती है. बिहार में भी ऐसा होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार के विकास के लिए कृतसंकल्पित हैं. लेकिन वर्तमान सरकार के रहते विकास संभव नहीं है. केंद्र से मिली राशि को यह सरकार खर्च नहीं कर रही है. मंत्री ने कहा कि बिहार में सत्ता परिवर्तन तय है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री विकास के औजार होते हैं.

उनसे तालमेल से ही राज्य का विकास संभव होता है. पूर्व मंत्री डॉ सी पी ठाकुर ने कहा कि बिहार का चुनाव निर्णायक होगा. जनता परिवर्तन का मूड बना चुकी है. पूर्णत: कृषि और शिक्षा पर आधारित इस राज्य में यही दोनों वर्तमान सरकार ने चौपट कर रखा है.भाजपा की सरकार बनी तो इन दोनों क्षेत्रों में व्यापक सुधार होगा. सांसद अजय निषाद ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनी तो नीतीश कुमार का अहंकार समाप्त हो गया. अब बिहार में भी उनका अहंकार चूर होगा. उन्होंने भाजपा को वोट देने की अपील की. सभा को पूर्व विधायक सुरेश चंचल, प्रत्याशी अर्जुन राम, युवा मोरचा के अध्यक्ष राजेश झा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामकुमार झा, प्रमुख पवन कुमार, प्रो देवेंद्र मिश्रा, मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र झा, महामंत्री सुनील गिरी आदि ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें