रासेयो शिविर के दूसरे दिन की कैंपस की सफाई

रासेयो शिविर के दूसरे दिन की कैंपस की सफाई मुजफ्फरपुर. आरएसएस कॉलेज चोचहां में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के दूसरे दिन सोमवार को प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान के तहत सरदार पटेल जयंती पखवारा अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ उमेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में सभी शिक्षक, छात्र-छात्राएं व कर्मचारियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 9:35 PM

रासेयो शिविर के दूसरे दिन की कैंपस की सफाई मुजफ्फरपुर. आरएसएस कॉलेज चोचहां में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के दूसरे दिन सोमवार को प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान के तहत सरदार पटेल जयंती पखवारा अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ उमेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में सभी शिक्षक, छात्र-छात्राएं व कर्मचारियों ने कॉलेज परिसर की सफाई की. साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. डॉ श्रीवास्तव ने आग्रह किया कि भागीदारी देकर स्वच्छ समाज, स्वच्छ बिहार व स्वच्छ भारत का निर्माण करें. सफाई अभियान में विकास, सरोज, अजीत, नीरज, विपिन, सुमन आदि ने बढ़कर हिस्सा लिया. शिविर के दूसरे सत्र में सभागार में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. इसमें एसएनएस कॉलेज के पूर्व कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ नवल किशोर गौड़ ने बताया कि स्वच्छता में भगवान का निवास होता है. डॉ उमेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए संतुलित आहार, स्वच्छता व योग को अपनाना होगा. डॉ श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को घर-घर जाकर स्वच्छता का संदेश देने की प्रेरणा दी.

Next Article

Exit mobile version