बैग लेकर भाग रहा चोर धराया
बैग लेकर भाग रहा चोर धराया मुजफ्फरपुर. काठगोदाम से यात्री नीतू कुमारी का बैग लेकर भाग रहे चोर को आरपीएफ ने दबोच लिया. चोर ने अपना नाम सरफराज बताया है. वह पटना का रहने वाला बताया गया है. चोर के पास से बरामद बैग यात्री के हवाले कर दिया गया है. यात्री छपरा जा रही […]
बैग लेकर भाग रहा चोर धराया मुजफ्फरपुर. काठगोदाम से यात्री नीतू कुमारी का बैग लेकर भाग रहे चोर को आरपीएफ ने दबोच लिया. चोर ने अपना नाम सरफराज बताया है. वह पटना का रहने वाला बताया गया है. चोर के पास से बरामद बैग यात्री के हवाले कर दिया गया है. यात्री छपरा जा रही थी. आरपीएफ प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर ट्रेन लगते ही सरफराज बैग ट्रेन से लेकर नीचे उतर गया. बैग लेकर उतरते ही यात्री ने शोर मचाना शुरू कर दिया. सूचना पर आरपीएफ ने चोर को पकड़ा लिया. इस दौरान ट्रेन के खुल जाने के बाद यात्री को भगवानपुर स्टेशन पर उतारा गया और पोस्ट बैग लेने के लिये बुलाया गया. यात्री नीतू कुमारी आरपीएफ पोस्ट पहुंची. उसने अपना बैग बरामद कर लिया. आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि चोर को जीआरपी के हवाले कर दिया गया है.