निजी चैनल के कार्यक्रम में भिड़े एनडीए-महागठबंधन समर्थक

मुजफ्फरपुर: मिठनपुरा थाना स्थित जिला स्कूल में एक निजी चैनल के कार्यक्रम में एनडीए व महागठबंधन समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों ओर से कुर्सी चलने लगा. कार्यक्रम में शामिल हाेने पहुंचे आमलोग किसी तरह से जान बचाकर वहां से भागे. इस घटना में भजपा नेता भगवानलाल महतो की जमकर पिटाई की गयी. विजेन्द्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 1:22 AM

मुजफ्फरपुर: मिठनपुरा थाना स्थित जिला स्कूल में एक निजी चैनल के कार्यक्रम में एनडीए व महागठबंधन समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों ओर से कुर्सी चलने लगा. कार्यक्रम में शामिल हाेने पहुंचे आमलोग किसी तरह से जान बचाकर वहां से भागे. इस घटना में भजपा नेता भगवानलाल महतो की जमकर पिटाई की गयी.

विजेन्द्र समर्थक पंकज कुमार को भी चोटें आयी. इसके अलावे आधे दर्जन लोग घायल हो गये. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इस घटना से आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. दोनों पक्षों के लोगों ने मिठनपुरा थाना में शिकायत दर्ज करायी है. जिला स्कूल में एक निजी चैनल द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

इस कार्यक्रम में राजग गठबंधन की ओर से भाजपा नेता भगवानलाल महतो व महागठबंधन की ओर से जदयू प्रत्याशी विजेन्द्र चौधरी के साथ ही कई दलों के नेता,कार्यकर्ता व आमजन शामिल हुए थे. लेकिन कार्यक्रम के बीच में ही राजग गठबंधन व महागठबंधन के समर्थकों के बीच वाद-विवाद शुरू हो गया. यह वाद-विवाद लड़ाई में बदल गया. दोनों ओर से मारपीट व कुर्सी फेंकने का सिलसिला शुरू हो गया. इस घटना में भाजपा नेता भगवानलाल महतो व जदयू नेता विजेन्द्र चौधरी समर्थक पंकज कुमार चौधरी को गंभीर चोटें आयी. इस घटना में पंकज का सिर फट गया. पंकज का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पहुंचे नगर डीएसपी स्थिति को बिगड़ते देख शांति समिति के सदस्य रेयाज अंसारी ने इस घटना की सूचना पुलिस के वरीय पदाधिकारियों समेत नगर डीएसपी आशीष आनंद को दी.

आशिष आनंद वहां तुरंत पहुंचे. आक्रोशितों काे समझा-बुझाकर शांत किया. दाेनों पक्षों ने थाना में दर्ज करायी शिकायत इस मामले में दोनों पक्ष मिठनपुरा थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज करायी करायी है. भाजपा नेता भगवानलाल महतो ने उपमेयर निशारुद्दीन उर्फ छोटे व राकेश कुमार सिन्हा पप्पू पर मारपीट का आरोप लगाया है.

वहीं राजद नेता अब्दुल मजिद पर गाली-गलौज करने के साथ ही कुर्सी चलाकर मारने का आरोप लगाया है. वहीं विजेन्द्र समर्थक पंकज कुमार चौधरी ने बताया कि बाइक सवार करीब 20 से 25 भाजपा समर्थक एका -एक वहां पहुंच गये. पहुंचते ही नारेबाजी और मारपीट शुरू कर दिया. बयान घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले को शांत कराया गया है. कार्यक्रम में कुछ लोगों द्वारा हंगामा किया गया था. वीडियो फुटेज के आधार पर हंगामा करनेवालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी. चैनल के संवाददाता से वीडियों फुटेज की मांग की गयी है. आशीष आनंद,नगर डीएसपी,

Next Article

Exit mobile version