22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि में कल आयेंगे बीबी लाल

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में ओएमआरशीट वाली स्नातक की कॉपियों में खरीद में अनियमितता की जांच कर रही बीबी लाल कमेटी 25 अक्तूबर को विवि आयेगी. इस संबंध में कमेटी ने विवि प्रशासन व संबंधित अधिकारियों व पक्षों को सूचना दे दी है. कमेटी तीन दिनों तक विवि में रहेगी. पहले दिन वह पूर्व अधिकारियों […]

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में ओएमआरशीट वाली स्नातक की कॉपियों में खरीद में अनियमितता की जांच कर रही बीबी लाल कमेटी 25 अक्तूबर को विवि आयेगी. इस संबंध में कमेटी ने विवि प्रशासन व संबंधित अधिकारियों व पक्षों को सूचना दे दी है.

कमेटी तीन दिनों तक विवि में रहेगी. पहले दिन वह पूर्व अधिकारियों से इस मामले में पूछताछ करेगी. वहीं 26 अक्तूबर को वह मामले के शिकायतकर्ता महंथ राजीव रंजन दास व अशोक चौधरी से पूछताछ करेगी. 27 अक्तूबर को कमेटी वर्तमान विवि प्रशासन से कॉपी खरीद के मामले में पूछताछ करेगी. इसको लेकर विवि में हड़कंप व्याप्त है. अधिकारी से लेकर कर्मचारी कॉपी खरीद से संबंधित संचिकाओं के अवलोकन में जुटे हैं.

बुधवार को पूर्व कुलसचिव डॉ विभाष कुमार यादव भी इस सिलसिले में विवि पहुंचे व कुलसचिव कार्यालय से संचिकाएं निकलवा कर उसका अवलोकन किया. इस काम में कुलसचिव कार्यालय के कर्मियों ने भी उनका सहयोग किया.

विदित हो कि पिछले दिनों बीबी लाल कमेटी ने कुलपति डॉ रवि वर्मा, पूर्व कुलपति डॉ विमल कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह, पूर्व कुलसचिव डॉ विभाष कुमार यादव व डॉ एपी मिश्र से अलग-अलग प्रश्न पूछे थे. इसका सभी अधिकारियों ने लिखित जवाब भी भेजा था. विभाष कुमार यादव ने कमेटी को भेजे गये अपने जवाब में अधिकांश सवालों को यह कह कर टाल दिया था कि विवि प्रशासन ने उन्हें मूल संचिका उपलब्ध नहीं करायी. पर कमेटी उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हुई और उसने डॉ यादव को विवि में उपलब्ध संचिकाओं का अवलोकन कर नये सिरे से जवाब भेजने का निर्देश दिया. माना जा रहा है कि पूर्व कुलसचिव इसी सिलसिले में बुधवार को विवि आये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें