मुजफ्फरपुर से मुंबई के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

मुजफ्फरपुर: दीपावली व छठ के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने मुजफ्फरपुर व जयनगर से मुंबई तक के लिए स्पेशल ट्रेन के परिचालन का फैसला लिया है. ट्रेन 29 अक्तूबर से 14 नवंबर तक चलेंगी. गाड़ी संख्या 01049 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-जयनगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन हर मंगलवार यानी 29 अक्तूबर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2013 9:38 AM

मुजफ्फरपुर: दीपावली व छठ के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने मुजफ्फरपुर व जयनगर से मुंबई तक के लिए स्पेशल ट्रेन के परिचालन का फैसला लिया है. ट्रेन 29 अक्तूबर से 14 नवंबर तक चलेंगी.

गाड़ी संख्या 01049 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-जयनगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन हर मंगलवार यानी 29 अक्तूबर, पांच नवंबर व 12 नवंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 1.20 बजे खुलेगी. इसके अलावा 31 अक्तूबर, सात व 14 नवंबर को जयनगर लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन (01050) 12 बजे खुलेगी. गाड़ी मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर के रास्ते तीसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी.

इसी तरह गाड़ी संख्या 01057 30 अक्तूबर, छह व 13 नवंबर को लोक मान्य टर्मिनल से मुजफ्फरपुर जंकशन के लिए 2.20 बजे खुलेगी. वहीं मुजफ्फरपुर से गाड़ी संख्या 01058 का परिचालन एक, आठ व 15 नवंबर को शाम 4.10 बजे होगा.

Next Article

Exit mobile version