शक्षिक संघ ने प्रदेश अध्यक्ष से की मुलाकात
शिक्षक संघ ने प्रदेश अध्यक्ष से की मुलाकातनहीं रुकी धन उगाही तो शिक्षक संघ करेगा आंदोलनसंवाददाता, मुजफ्फरपुर. नियाेजित शिक्षकों के वेतनमान निर्धारण के लिए व्यापक पैमाने पर हो रही अवैध धन उगाही को लेकर मंगलवार को परिवर्तनकारी प्रारंभिक संघ ने प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी से उनके आवास पर मुलाकात की़ शिक्षकों ने कहा कि यदि […]
शिक्षक संघ ने प्रदेश अध्यक्ष से की मुलाकातनहीं रुकी धन उगाही तो शिक्षक संघ करेगा आंदोलनसंवाददाता, मुजफ्फरपुर. नियाेजित शिक्षकों के वेतनमान निर्धारण के लिए व्यापक पैमाने पर हो रही अवैध धन उगाही को लेकर मंगलवार को परिवर्तनकारी प्रारंभिक संघ ने प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी से उनके आवास पर मुलाकात की़ शिक्षकों ने कहा कि यदि धन उगाही बंद नहीं होगी, तो इसके लिए शिक्षक संघ आंदोलन करेगा. वार्ता के बाद ब्रजवासी एवं संयोजक प्रणय कुमार ने बताया कि डीइओ ने स्पष्ट बताया है कि डीपी के पूर्व वेतनमान के भुगतान का विभागीय निर्देश था, किंतु कोषागार कर्मी एवं सभी कार्यालय कर्मियों एवं पदाधिकारियों की चुनाव में व्यस्तता के कारण वेतन का भुगतान नहीं हो पा रहा है. इस बीच उन्होंने वेतनमान के लिए शिक्षकों से रिश्वत न देने की अपील भी की. चुनाव समाप्त होते ही एक साथ प्रखंडों में वेतनमान निर्धारण व सेवा पुस्तिका अद्यतन करने का कार्य कैंप लगाकर किया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में निरंजन शाही, मो अमानुल्लाह, नागेंद्र राय, शरद कुमार, हिमांशु शेखर, अर्जुन सहनी, हरिश्चंद्र आदि मौजूद थे.