एक सप्ताह में वेतन नहीं मिला तो होगा आंदोलन

एक सप्ताह में वेतन नहीं मिला तो होगा आंदोलनमुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने विभाग को एक सप्ताह में वेतन नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. संघ के उप प्रधान सचिव रघुवंश प्रसाद सिंह, सचिव राजीव कुमार एवं कैलाश बिहारी ने बताया कि शिक्षक संघ के प्रयास से किसी तरह कुढ़नी, मोतीपुर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 8:41 PM

एक सप्ताह में वेतन नहीं मिला तो होगा आंदोलनमुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने विभाग को एक सप्ताह में वेतन नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. संघ के उप प्रधान सचिव रघुवंश प्रसाद सिंह, सचिव राजीव कुमार एवं कैलाश बिहारी ने बताया कि शिक्षक संघ के प्रयास से किसी तरह कुढ़नी, मोतीपुर, औराई, सकरा व पारू आदि प्रखंडों से मात्र डेढ़ हजार सेवा पुस्तिका कार्यालय को उलब्ध कराया गया है. बताया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की उदासीनता व डीपीओ स्थापना के असहयोगात्मक रवैया के कारण वेतन निर्धारण के कार्याें में प्रगति नहीं हो पा रही है. सरकार की मंशा थी कि दशहरा में नियोजित शिक्षकों का वेतन निर्धारण के साथ उनके मानदेय का भुगतान अवश्य हो जाएं, पर ऐसा नहीं हो सका. कहा कि चुनाव कार्य के आड़ में विभागीय पदाधिकारी, कोषागार के कर्मचारी, डीपीओ स्थापना कार्यालय के लिपिकों एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के कारण वेतन निर्धारण में बिना किसी कारण के विलंब हो रहा है. इसकी वजह शिक्षकों को अपनी कमाई भी त्याेहार पर नसीब नहीं हो पा रहा है.

Next Article

Exit mobile version