डीएम व एसएसपी ने लिया जायजा

डीएम व एसएसपी ने लिया जायजा प्रतिनिधि, कांटीडीएम धर्मेंद्र सिंह व एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा के नेतृत्व में मंगलवार को फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने कई महादलित बस्तियों में पहुंचकर वहां के मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान की अपील की. इस दौरान कई लोगों ने उन्हें अपनी समस्या भी सुनायी.विधानसभा चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 9:14 PM

डीएम व एसएसपी ने लिया जायजा प्रतिनिधि, कांटीडीएम धर्मेंद्र सिंह व एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा के नेतृत्व में मंगलवार को फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने कई महादलित बस्तियों में पहुंचकर वहां के मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान की अपील की. इस दौरान कई लोगों ने उन्हें अपनी समस्या भी सुनायी.विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा के लिये डीएम व एसएसपी पहुंचे थे. थाना पर समीक्षा बैठक के बाद वे फ्लैग मार्च में निकल गये. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल उनके साथ चल रही थी. शहबाजपुर गांव के महादलित टोले की शिवकुमारी देवी, नथुनी मांझी आदि ने उन्हें अपनी समस्या बतायी. डीएम ने बिना किसी भय के उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने की बात कही. सेेक्टर अधिकारियों को निर्देशित किया. समय पर मतदाता परची बांटने को कहा. मौके पर थानाध्यक्ष गणपति ठाकुर, एसआई नसीम अहमद, गोल्डन कुमार, पानापुर करियात ओपी अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, एलएन झा आदि थे.

Next Article

Exit mobile version