आस्था के साथ मनाया गया महाअष्टमी महोत्सव

आस्था के साथ मनाया गया महाअष्टमी महोत्सवफोटोमुजफ्फरपुर. आमगोला रोड स्थित सुख-शांति भवन में महाअस्टमी महोत्सव सत्यपूर्ण आस्था के साथ मनाया गया़ इस अवसर पर राजयोगिनी ब्रह्मकुमारी रानी दीदी ने नवरात्र के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला़ उन्होंने कहा कि भगवान शिव ने त्रिदेव के द्वारा कन्याओं को ज्ञान, योग एवं दिव्य गुण रुपी शक्ति से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 11:23 PM

आस्था के साथ मनाया गया महाअष्टमी महोत्सवफोटोमुजफ्फरपुर. आमगोला रोड स्थित सुख-शांति भवन में महाअस्टमी महोत्सव सत्यपूर्ण आस्था के साथ मनाया गया़ इस अवसर पर राजयोगिनी ब्रह्मकुमारी रानी दीदी ने नवरात्र के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला़ उन्होंने कहा कि भगवान शिव ने त्रिदेव के द्वारा कन्याओं को ज्ञान, योग एवं दिव्य गुण रुपी शक्ति से सुसज्जित किया़ ज्ञान ही उनका तीसरा नेत्र और सहनसीलता आदि दिव्य शक्तियां ही उनकी अष्ट भुजाएं. देवियों ने आसुरी प्रवृत्तियों का नाश किया़ उन्होंने कहा कि उनके द्वारा ज्ञान दिये जाने के यादगार रुप में कलश की स्थापना की जाती है़ कार्यक्रम में रामअवतार, विजय कुमार जायसवाल, डॉ एन केपी सिंह, डॉ संजय पंकज, एचएल गुप्ता, बीएस मेहरोत्रा आदि उपस्थित थे़