व्रतियों को कराया गया फलाहार
व्रतियों को कराया गया फलाहारमुजफ्फरपुर. सविता सोशल वेलफेयर सोसायटी एवं नभ अंकुर के संयुक्त तत्वावधान में विशुनकांत झा की देखरेख में फलाहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम में उपस्थित व्रतियों को फलाहार कराया गया़ इस अवसर पर नगर निगम के वार्ड पार्षद सुमन तिवारी, संतोष महराज, रतन कुमार, संजीव चौहान, गंगा झा, तेज नारायण […]
व्रतियों को कराया गया फलाहारमुजफ्फरपुर. सविता सोशल वेलफेयर सोसायटी एवं नभ अंकुर के संयुक्त तत्वावधान में विशुनकांत झा की देखरेख में फलाहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम में उपस्थित व्रतियों को फलाहार कराया गया़ इस अवसर पर नगर निगम के वार्ड पार्षद सुमन तिवारी, संतोष महराज, रतन कुमार, संजीव चौहान, गंगा झा, तेज नारायण झा, वैद्यनाथ पाठक, जितेन्द्र झा, विनय पाठक, शंभुनाथ चौबे, अनिल चौबे, आलोक रंजन उपाध्याय, मो़ फिरोज, पशुपति, पंकज कुमार शाही, विकास कुमार झा, गुलशन कुमार झा, राजेश रोशन, प्रवीण कुमार आदि उपस्थित थे़