सुविधाएं दुरुस्त नहीं हुईं तो बीइओ-एचएम पर कार्रवाई

सुविधाएं दुरुस्त नहीं हुईं तो बीइओ-एचएम पर कार्रवाई -मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं को लेकर डीइओ का निर्देश संवाददाता, मुजफ्फरपुर मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त नहीं हुईं तो संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व हेडमास्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. बार-बार निर्देश के बाद भी कई स्कूलों पर अभी तक व्यवस्था सही नहीं हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 8:24 PM

सुविधाएं दुरुस्त नहीं हुईं तो बीइओ-एचएम पर कार्रवाई -मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं को लेकर डीइओ का निर्देश संवाददाता, मुजफ्फरपुर मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त नहीं हुईं तो संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व हेडमास्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. बार-बार निर्देश के बाद भी कई स्कूलों पर अभी तक व्यवस्था सही नहीं हो सकी है, जिसको लेकर डीइओ ने नाराजगी जाहिर की है. निर्देश दिया है कि बीइओ विद्यालयों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित हो लें कि सबकुछ ठीक है. एक नवंबर को जिले में मतदान होना है. चुनाव आयोग के निर्देश के बाद सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारी लगे हुए हैं. बिजली, पानी, रैंप, शौचालय व विश्रामालय बनवाया जा रहा है. विभागीय स्तर पर पहले से ही उपलब्ध सुविधाओं की रिपोर्ट मंगाकर बीइओ की निगरानी में इसे सही कराने का प्रयास किया गया. हालांकि अभी भी कुछ विद्यालयों पर कमी मिल रही है. डीइओ गणेश दत्त झा ने कई विद्यालयों का निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की. लगभग सभी जगहों पर सब कुछ ठीक-ठाक मिला, तो कुछ जगहों पर गड़बड़ी भी मिली. खासकर रौशनी व पेयजल की व्यवस्था को लेकर विभाग गंभीर है. डीइओ ने सभी बीइओ को निर्देश दिया है कि वे अपने स्तर से संबंधित विद्यालयों का निरीक्षण करें और जो गड़बड़ी मिले उसे तत्काल सही कराएं. बीएलओ को दे दें स्कूल की चाबी डीइओ गणेश दत्त झा ने जिले के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है कि अगर उनकी ड्यूटी विधान सभा चुनाव में लगी है तो विद्यालय की चाबी बीएलओ या अन्य जिम्मेेदार कर्मी को दे दें. इससे मतदान के पहले केंद्र पर पहुंचने वाले मतदान कर्मियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. जिन प्रभारियों को चुनाव ड्यूटी में नहीं जाना है वे मतदानकर्मियों के पहुंचने पर खुद उपस्थित रहकर विद्यालय का ताला खोलेंगे.

Next Article

Exit mobile version