नफरत की राजनीति के खिलाफ चलेगा हस्ताक्षर अभियान

नफरत की राजनीति के खिलाफ चलेगा हस्ताक्षर अभियानवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरनफरत की राजनीति रोकने के लिए हिंद सेना समाज सेवकों व संस्कृति कर्मियों को लेकर नगर में हस्ताक्षर अभियान चलायेगा. फिर उसे राष्ट्रपति को भेजा जायेगा. साथ ही नफरत की राजनीति के खिलाफ सात नवंबर को सेमिनार का आयोजन करेगा. यह निर्णय शनिवार को संस्था के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 8:24 PM

नफरत की राजनीति के खिलाफ चलेगा हस्ताक्षर अभियानवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरनफरत की राजनीति रोकने के लिए हिंद सेना समाज सेवकों व संस्कृति कर्मियों को लेकर नगर में हस्ताक्षर अभियान चलायेगा. फिर उसे राष्ट्रपति को भेजा जायेगा. साथ ही नफरत की राजनीति के खिलाफ सात नवंबर को सेमिनार का आयोजन करेगा. यह निर्णय शनिवार को संस्था के छाता चौक स्थित कार्यालय में बैठक कर लिया. इस मौके पर हरियाणा के चार दलितों को जिंदा जलाने व पुलिस पिटाई से दलित की मौत की तीखी भर्त्सना की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता शाहिद कमाल व संचालन रंगकर्मी संजीत किशोर ने किया. बैठक में डॉ हेमनारायण विश्वकर्मा, डॉ रमेश ऋतंभर, मो जफर, सोनू सरकार, नागमणि, नदीम खान, अशोक देशभक्त व शमसुल होदा प्रमुख थे.

Next Article

Exit mobile version