आज निकलेगी साइकिल रैली
आज निकलेगी साइकिल रैलीमुजफ्फरपुर. मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर 25 अक्तूबर को समाहरणालय परिसर से साइकिल रैली निकाली जायेगी. रैली का नेतृत्व साइकिल एसोसिएशन मुजफ्फरपुर के सचिव केशव पांडेय करेंगे. वे 11 स्पीड गेयर, कार्बन बॉडी व डिजिटल मीटर वाली साइकिल के साथ भाग लेंगे. श्री पांडेय 2010 में कश्मीर से कन्याकुमारी तथा पोरबंदर […]
आज निकलेगी साइकिल रैलीमुजफ्फरपुर. मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर 25 अक्तूबर को समाहरणालय परिसर से साइकिल रैली निकाली जायेगी. रैली का नेतृत्व साइकिल एसोसिएशन मुजफ्फरपुर के सचिव केशव पांडेय करेंगे. वे 11 स्पीड गेयर, कार्बन बॉडी व डिजिटल मीटर वाली साइकिल के साथ भाग लेंगे. श्री पांडेय 2010 में कश्मीर से कन्याकुमारी तथा पोरबंदर से गुहाटी तक दस हजार किमी की साइकिल यात्रा कर चुके हैं.