उम्मीदवारों ने सवालों का दिया जवाब

उम्मीदवारों ने सवालों का दिया जवाब स्वास्थ्य, शिक्षा व स्मार्ट सिटी पर उम्मीदवारों ने रखी अपनी रायसंवाददाता, मुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर नागरिक सेवा परिषद की ओर से शनिवार को लोक दरबार में उम्मीदवारों से स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी सुविधाओं व अन्य विकास के मुद्दों पर सवाल-जवाब किया गया. इस पर उम्मीदवारों ने अपने-अपने विचार रखे. उन्होंने शहर को बेहतर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 11:37 PM

उम्मीदवारों ने सवालों का दिया जवाब स्वास्थ्य, शिक्षा व स्मार्ट सिटी पर उम्मीदवारों ने रखी अपनी रायसंवाददाता, मुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर नागरिक सेवा परिषद की ओर से शनिवार को लोक दरबार में उम्मीदवारों से स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी सुविधाओं व अन्य विकास के मुद्दों पर सवाल-जवाब किया गया. इस पर उम्मीदवारों ने अपने-अपने विचार रखे. उन्होंने शहर को बेहतर बनाने की बात कही. परिषद की तरफ से शिवदास पांडेय ने सवाल किया, शिक्षा में क्या योजना है‍‍? इस पर उम्मीदवारों की तरफ से आधारभूत संरचना की बात करते हुए शिक्षा के स्तर पर सुधार करने की बात कही. शिक्षा के निजीकरण के बारे में बताते हुए कहा कि उच्च और प्राथमिक शिक्षा में सुधार करना पहली प्राथमिकता होगी. स्मार्ट सिटी व यातायात व्यवस्था के बारे में बताया कि यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए सड़कों से अतिक्रमण हटाया जायेगा. वहीं स्मार्ट सिटी के लिए सिवरेज की समुचित व्यवस्था होगी. ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगी. स्वास्थ्य सुविधा के बारे में कहा कि जलजमाव की वजह से बड़ी बीमारियां पनप रही है. युद्ध स्तर पर जलजमाव की समस्या को खत्म किया जायेगा. उद्याेगों को बढ़ावा देने के लिए आधारभूत ढांचा तैयार किया जायेगा. ताकि व्यापारी उद्याेग को बढ़ा सके व देहाती क्षेत्र से आने वाले लोगों को शहर में रोजगार उपलब्ध हाे सके. महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सरकार से उनके प्रतिनिधित्व की समुचित स्थान दिया जायेगा.कार्यक्रम की सफलता के लिए रमेश कुमार केजरीवाल ने लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम में रणवीर अभिमन्यु, डॉ. ताराशंकर सिंह, शाहिद कमाल, विवेक कुमार, नागेंद्र नाथ ओझा, विष्णुकांत झा, हीरालाल गुप्ता आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version