दो गुटों में मारपीट
मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के पताही हाई स्कूल के समीप गांव के ही दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के बाद दोनों गुट ने एक-दूसरे पर रंगदारी मांगे जाने का आरोप लगाते हुए सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. […]
मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के पताही हाई स्कूल के समीप गांव के ही दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के बाद दोनों गुट ने एक-दूसरे पर रंगदारी मांगे जाने का आरोप लगाते हुए सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
एक गुट के राजीव कुमार ने पुलिस को बताया कि वह घर पर अपने चचेरा भाई संजीव कुमार से बातचीत कर रहा था. इसी दौरान सुनील कुमार, हिमांशु कुमार, दिव्यांशु कुमार, समेत आठ-दस अज्ञात लोग आये और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. इस बीच शोर मचाने पर निर्मल कुमार बचाने के लिये आये. बचाने के क्रम में ही निर्मल को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया.
मारपीट के दौरान सुनील कुमार के गले से सोने की चेन भी छीन ली. जबकि दूसरे गुट के सुनील कुमार ने पुलिस को बताया कि राजीव कुमार, संजीव कुमार ने उनसे एक लाख रुपये रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने पर उसके घर पर चढ़ कर मारपीट किया. मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने आये हिमांशु व दिव्यांशु को भी मारपीट कर घायल कर दिया. इसके बाद सभी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया.