पुलिस गिरफ्त से भागा आरोपित
पुलिस गिरफ्त से भागा आरोपित पुलिस ने लोगों की मदद से पकड़ा जमकर की पिटाई, जीप से बांधा फोटो माधव संवाददाता, मुजफ्फरपुरबोचहां थाना क्षेत्र के बरहेता हरिबल्लभ गांव में शनिवार की सुबह बेदर्दी से अपनी पत्नी की हत्या करने वाला अली पुलिस गिरफ्त से भागने की कोशिश की. लेकिन पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद […]
पुलिस गिरफ्त से भागा आरोपित पुलिस ने लोगों की मदद से पकड़ा जमकर की पिटाई, जीप से बांधा फोटो माधव संवाददाता, मुजफ्फरपुरबोचहां थाना क्षेत्र के बरहेता हरिबल्लभ गांव में शनिवार की सुबह बेदर्दी से अपनी पत्नी की हत्या करने वाला अली पुलिस गिरफ्त से भागने की कोशिश की. लेकिन पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से वह पकड़ा गया. पुलिस गिरफ्त में आने के बाद उसकी पिटाई की गयी और दोनों हाथों में हथकड़ी लगा उसे जीप से बांध दिया गया. इसके बाद उसकी निगरानी के लिये दो सैप जवान को लगा दिया गया. कागजी कार्य पूरा होने के बाद उसे जेल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार रविवार को बोचहां थाना पुलिस अली को जेल भेजने के लिये कोर्ट कैंपस कागजी कार्य पूरा करने के लिये पहुंची. पुलिस बल जीप से उतर कर चले गये. इस बीच अली की निगरानी करने के लिये एक सिपाही व जीप चालक को छोड़ दिया गया. इसी क्रम में दोनों को चकमा देकर अली हथकड़ी सहित कोर्ट कैंपस से भागने की कोशिश की. लेकिन चालक व सिपाही दोनों दौड़ कर उसे पकड़ा. अली उससे हाथ छुड़ा भागने की कोशिश करने लगा. इस दौरान स्थानीय लोग भी वहां जमा हो गये और अली को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद अन्य सैप जवान को जल्द आने की सूचना चालक ने दी. सूचना मिलने पर सभी पहुंच अली के दोनों हाथों में हथकड़ी लगायी गयी और उसे जीप में बैठा कर बांध दिया गया. यह था मामला अली शनिवार को अपनी पत्नी नसरीन खातून पर कैंची से कई वार किये थे. जिससे घटनास्थल पर ही नसरीन खातून की मौत हो गयी. इसके बाद अली अपने ढाई वर्ष के मासूम की हत्या करने की फिराक में था. लेकिन ग्रामीणों की वजह से बच्चे की जान बच गयी. घटना के बाद पुलिस ने आरोपित मो अली को गिरफ्तार कर लिया था. मृतका के भाई ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.