दूल्हा बनने की नीतीश की उम्र नहीं : शाहनवाज

सकरा: पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश बैलून थे. भाजपा ने उनमें हवा भरी तो उनके चेहरे पर चमक आयी. लेकिन आज वे अहंकारी हो चुके हैं. अपने अहंकार में उन्होंने बिहार की भी फिक्र नहीं की. लेकिन जनता इसका बदला लेगी. वे रविवार की शाम सकरा विस के चुनाव कार्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 8:15 PM

सकरा: पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश बैलून थे. भाजपा ने उनमें हवा भरी तो उनके चेहरे पर चमक आयी. लेकिन आज वे अहंकारी हो चुके हैं. अपने अहंकार में उन्होंने बिहार की भी फिक्र नहीं की. लेकिन जनता इसका बदला लेगी. वे रविवार की शाम सकरा विस के चुनाव कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि लालू-नीतीश अब जंतर-मंतर और तबीज के चक्कर में पड़ गये हैं. उन्हें अपनी हार दिख रही है. श्री हुसैन ने कहा कि लालू कहते हैं कि नीतीश कुमार दुल्हा हैं. लेकिन दुल्हा बनने की नीतीश की उम्र अब समाप्त हो चुकी है. भाजपा के सहारे सत्ता हासिल करने वाले नीतीश की एहसान फरामोशी का हिसाब जनता लेगी.

कुरसी के लिये उन्होंने समाज को जात-पांत में बांट दिया. शिक्षा का स्तर गिरा दिया. उन्होंने बिहार को बर्बादी के कगार पर ला दिया है. श्री हुसैन ने कहा कि सकरा उनकी जन्मभूमि है. इसलिए यहां से भाजपा जीतेगी तो हमारी जीत होगी. प्रधानमंत्री की सभा की भीड़ ने साफ कर दिया है कि क्या होने जा रहा है.

उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अर्जुन राम को भारी मतों से जिताने की अपील की. मौके पर मप्र के विधायक पुष्पेंद्र नाथ पाठक, रामकुमार झा, मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र झा, युवा मोरचा के अध्यक्ष राजेश झा, गणेश सिंह, जितेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह आदि थे. श्री हुसैन के समक्ष जदयू के प्रखंड उपाध्यक्ष अशोक चौधरी ने समर्थकों के साथ भाजपा ज्वाइन किया.

Next Article

Exit mobile version