शिया समुदाय ने मनाया जैनब डे
शिया समुदाय ने मनाया जैनब डेइमाम हुसैन की बहन जैनब की याद में हुई मजलिसमौलाना तसलीम हैदर ने कहा जैनब ने पहुंचाया इमाम का पैगामवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरइमाम हुसैन की शहादत दिवस के दूसरे दिन शिया समुदाय ने जैनब डे मनाया. इस मौके पर कमरा मुहल्ला स्थित इमामबाड़े में मजलिस का आयोजन किया गया. जिसे बयान […]
शिया समुदाय ने मनाया जैनब डेइमाम हुसैन की बहन जैनब की याद में हुई मजलिसमौलाना तसलीम हैदर ने कहा जैनब ने पहुंचाया इमाम का पैगामवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरइमाम हुसैन की शहादत दिवस के दूसरे दिन शिया समुदाय ने जैनब डे मनाया. इस मौके पर कमरा मुहल्ला स्थित इमामबाड़े में मजलिस का आयोजन किया गया. जिसे बयान फरमाते हुए गया से आये मौलाना तसलीम हैदर ने कहा कि इमाम हुसैन को मारने के बाद दूसरे दिन यजीदियों ने उनकी बहन जैनब, बेटे जैनुल आबेदीन सहित पूरे काफिले को कैद कर लिया. फिर उसे कैद कर कूफा होते हुए शाम वर्तमान में सीरिया लाया गया. जैनब ही पूरे कैदियों को लीड कर रही थीं. वे जिस रास्ते से गुजरी इमाम की शहादत का पैगाम लोगों को देते हुई गयीं. रास्ते भर यजीदी उसे कष्ट देते रहे, लेकिन जैनब ने कष्ट सहने कजे बावजूद लोगों को इमाम का संघर्ष बताती रही. इस मौके पर काफी अजादार मौजूद थे.