65 सीटों पर सकलोपा लड़ रही चुनाव

65 सीटों पर सकलोपा लड़ रही चुनावफोटो- माधव कहा कि युवाओं को अधिक तरजीह दे रही पार्टी अन्य पार्टियां राजनीति के नाम पर अब तक किया है छलावा संवाददाता, मुजफ्फरपुरबिहार में बदलाव के लिए सर्वजन कल्याण लोकतांत्रिक पार्टी (सकलोपा) 85 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. पार्टी ने युवा उम्मीदवारों को अधिक तरजीह दिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 9:19 PM

65 सीटों पर सकलोपा लड़ रही चुनावफोटो- माधव कहा कि युवाओं को अधिक तरजीह दे रही पार्टी अन्य पार्टियां राजनीति के नाम पर अब तक किया है छलावा संवाददाता, मुजफ्फरपुरबिहार में बदलाव के लिए सर्वजन कल्याण लोकतांत्रिक पार्टी (सकलोपा) 85 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. पार्टी ने युवा उम्मीदवारों को अधिक तरजीह दिया है. सकलोपा के किसी भी प्रत्याशी पर कोई भी आपराधिक ममाला दर्ज नहीं है. जबकि अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों के ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज है. यह बातें सकलोपा के महासचिव अक्षय वर्मा ने रविवार को संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कही. कहा कि अब तक जितनी भी पार्टियां बिहार की सत्ता में आई है, उन्होंने पिछड़ी जातियों के साथ केवल छलावा किया है. विकास के नाम पर मतदाताओं को गुमराह करके सत्ता हासिल करते आएं है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिकेश कश्यप निषाद ने कहा कि इस बार सकलोपा बिहार में नया बदलाव लाएगी, यही वजह है कि हमने मुजफ्फरपुर विधानसभा से सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं, जो बेहद मजबूती से चुनाव लड़ रहे है. इस दौरान राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार, उमेश श्रीवास्तव, प्रभात कुमार श्रीवास्तव, सकलदेव सहनी के अलावा मुजफ्फरपुर विधानसभा के प्रत्याशी मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version