profilePicture

बेबी के पक्ष में उतरे देवेश

बेबी के पक्ष में उतरे देवेशफोटोबोचहां : बोचहां से निर्दलीय प्रत्याशी बेबी कुमारी के पक्ष में भाजपा नेता देवेश चंद्र ठाकुर भी उतर गये हैं. श्री ठाकुर सरफुद्दीनपुर में कार्यालय उद‍्घाटन के समय वहां मौजूद थे. उपस्थित लोगों से श्री ठाकुर ने कहा कि बेबी के साथ जो हुआ है, उसका जवाब जनता ही दे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 11:28 PM

बेबी के पक्ष में उतरे देवेशफोटोबोचहां : बोचहां से निर्दलीय प्रत्याशी बेबी कुमारी के पक्ष में भाजपा नेता देवेश चंद्र ठाकुर भी उतर गये हैं. श्री ठाकुर सरफुद्दीनपुर में कार्यालय उद‍्घाटन के समय वहां मौजूद थे. उपस्थित लोगों से श्री ठाकुर ने कहा कि बेबी के साथ जो हुआ है, उसका जवाब जनता ही दे सकती है. कार्यालय उद‍्घाटन के समय राजहंस यादव, विश्वनाथ राय, राजकरण सहनी, सुनीता सहनी, राजेश रौशन, मनोज तिवारी, राम श्रेष्ठ सहनी, रंजीत अकेला, मनोज पासवान, नंद किशोर चौधरी आदि मौजूद थे. बेबी ने अपने सहयोगियों के साथ क्षेत्र के देवगण भुताने, उनसर, लोहसरी, सहिला रामपुर आदि क्षेत्रों का दौरा किया.

Next Article

Exit mobile version