10.23 करोड़ का पोशाक बंटा, नहीं दिया रिकॉर्ड

10.23 करोड़ का पोशाक बंटा, नहीं दिया रिकॉर्ड लापरवाही: -जिले के हजारों बच्चे के पोशाक पर दिख रहा संंकट -केंद्र सरकार ने अगले सत्र में राशि देने से किया इनकार-बीआरसी ने नहीं दिया है वर्ष 20014-15 का सामंजन संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में कक्षा पहली व दूसरी तथा छठवीं से आठवीं तक के विभिन्न वर्गों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 6:46 PM

10.23 करोड़ का पोशाक बंटा, नहीं दिया रिकॉर्ड लापरवाही: -जिले के हजारों बच्चे के पोशाक पर दिख रहा संंकट -केंद्र सरकार ने अगले सत्र में राशि देने से किया इनकार-बीआरसी ने नहीं दिया है वर्ष 20014-15 का सामंजन संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में कक्षा पहली व दूसरी तथा छठवीं से आठवीं तक के विभिन्न वर्गों के हजारों छात्र-छात्राएं अगले सत्र में पोशाक से वंचित रह सकते हैं. शिक्षा सत्र 2014-15 के लिए केंद्र सरकार से सर्व शिक्षा अभियान के तहत मिली राशि का अब तक सामंजन नहीं होने के कारण मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने पोशाक के लिए राशि देने से इनकार कर दिया है. विभाग का कहना है कि विद्यालयों में पोशाक राशि का वितरण कर दिया गया है, जबकि बीआरसी की लापरवाही से सामंजन नहीं हो सका है. विभागीय स्तर पर बार-बार निर्देश दिए जाने के बादवजूद हो रही लापरवाही ने बच्चों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है. वित्तीय वर्ष 2014-15 में सर्व शिक्षा अभियान से सभी प्रखंडों को 10 करोड़ 23 लाख 11 हजार 200 रुपये पोशाक मद में वितरण के लिए भेजे गये थे. इसमें कक्षा पहली व दूसरी के एससी, एसटी व बीपीएल ब्वायज व सभी लड़कियों को पोशाक राशि देना था. साथ ही कक्षा छठी से आठवीं तक एससी, एसटी व बीपीएल वर्ग के लड़कों को भी इसमें से पोशाक राशि दी गयी. दिसंबर 2014 में यह राशि सभी विद्यालयों को भेजी गयी थी, जिसका वितरण करके विद्यालयों ने उपयोगिता ब्लॉक पर जमा कर दी. हालांकि बार-बार निर्देश के बावजूद ब्लॉक से सामंजन की रिपोर्ट सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में नहीं दी जा सकी है. विभागीय लोगों का कहना है कि शिक्षा सत्र 2015-16 के लिए केंद्र ने अग्रिम पोशाक राशि भेज दी थी, जिसका वितरण हो चुका है. अब जब तक सामंजन नहीं होगा, कोई राशि नहीं मिलेगी. बॉक्स-प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को वर्ष 2014-15 में वितरित पोशाक राशि के सामंजन के लिए सभी बीआरसी समन्वयकों को निर्देश दिया गया है. कई बार कहने के बाद भी लापरवाही हो रही है. एक सप्ताह में सामंजन का कार्य पूरा करके उनसे रिपोर्ट देने को कहा गया है. इसमें लापरवाही करने वालों के खिलाफ उच्चाधिकारियों को प्रतिवेदन भेजने के साथ विभागीय कार्रवाई की जायेगी. नीता पांडेय, डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान

Next Article

Exit mobile version