फोन कर डाककर्मी से मांगी रंगदारी
फोन कर डाककर्मी से मांगी रंगदारीमुजफ्फरपुर. रमणा डाकघर में अभिकर्ता के पद पर कार्यरत सुबोध कुमार से रंगदारी मांगे जाने की सूचना है. सुबोध कुमार ने इसकी लिखित सूचना मिठनपुरा थाना को दी है. थानाध्यक्ष किरण कुमार ने मामले की छानबीन की बात कही. उन्होंने कहा कि जिस नंबर से फोन किया गया है, उस […]
फोन कर डाककर्मी से मांगी रंगदारीमुजफ्फरपुर. रमणा डाकघर में अभिकर्ता के पद पर कार्यरत सुबोध कुमार से रंगदारी मांगे जाने की सूचना है. सुबोध कुमार ने इसकी लिखित सूचना मिठनपुरा थाना को दी है. थानाध्यक्ष किरण कुमार ने मामले की छानबीन की बात कही. उन्होंने कहा कि जिस नंबर से फोन किया गया है, उस नंबर की जांच की जा रही है. हालांकि फोन करने वाले व्यक्ति ने रंगदारी मांगे जाने में राशि का जिक्र नहीं किया है. सुबोध कुमार ने पुलिस के बताया कि 25 अक्तूबर को रात दस बजे उनके मोबाइल पर फोन आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने उन्हें पहले जान मारने की धमकी दी. इसके बाद फोन काट दिया. सुबोध कुमार ने किसी की शरारत समझ इसे भुला दिया. लेकिन सोमवार को जब वह अपने रमणा स्थित डाक विभाग के कार्यालय में थे, उसी समय दीपक कुमार नामक व्यक्ति पहुंच और रंगदारी नहीं दिये जाने पर उन्हें जान मारने की धमकी दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि दीपक कुमार दुर्गा मंदिर मिठनपुरा का रहने वाला बताया गया है. उसे हिरासत में लेने के लिये छापेमारी की जा रही है. दीपक के पकड़े जाने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.