दस अपराधियों को किया गया थाना बदर

दस अपराधियों को किया गया थाना बदरसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : विधानसभा चुनाव को लेकर अपराधियों के विरुद्ध थाना बदर की कार्रवाई जारी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर अब तक जिले में 140 अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा चुकी है. उन्होंने सोमवार को और दस अपराधियों को थाना बदर करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 8:21 PM

दस अपराधियों को किया गया थाना बदरसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : विधानसभा चुनाव को लेकर अपराधियों के विरुद्ध थाना बदर की कार्रवाई जारी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर अब तक जिले में 140 अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा चुकी है. उन्होंने सोमवार को और दस अपराधियों को थाना बदर करने का निर्देश दिया है. सभी को मतदान तिथि तक प्रत्येक दूसरे दिन दूसरे थाने में हाजिरी लगानी होगी. अहियापुर के चकमोहम्मद निवासी राजा कुमार व आजाद कुमार को मनियारी थाने में, मीनापुर के पिपराहां निवासी हरेंद्र भगत को हथौड़ी, कुढ़नी के बाकरपुर निवासी अमरजीत राय को मोतीपुर, अहियापुर के विजय छपरा निवासी जुल्मी सहनी को मनियारी, अहियापुर के जमालाबाद निवासी राजीव कुमार को मनियारी, बोचहां के मैदापुर निवासी लालमुनी सहनी उर्फ मुन्नी लाल सहनी को गायघाट,बोचहां के सनाढीडीह निवासी राजू सहनी को गायघाट, बोचहां के कर्णपुर उत्तरी निवासी संजय राय को गायघाट तथा बोचहां के ककड़ाचक निवासी विनय कुमार को गायघाट थाने में हाजिरी लगानी है.

Next Article

Exit mobile version