तीर-लालटेन नहीं, कमल के फूल पर आती हैं लक्ष्मी

तीर-लालटेन नहीं, कमल के फूल पर आती हैं लक्ष्मी फोटो : अटैचमीनापुर के तुरकी की जनसभा में बोले केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंहकहा, विकास के लिए केंद्र की तरह बिहार में बनाएं भाजपा सरकारप्रतिनिधि, मीनापुर (मुजफ्फरपुर) केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 60 साल कांग्रेस, राजद, जदयू को देकर देख लिया. पांच साल भाजपा को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 9:42 PM

तीर-लालटेन नहीं, कमल के फूल पर आती हैं लक्ष्मी फोटो : अटैचमीनापुर के तुरकी की जनसभा में बोले केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंहकहा, विकास के लिए केंद्र की तरह बिहार में बनाएं भाजपा सरकारप्रतिनिधि, मीनापुर (मुजफ्फरपुर) केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 60 साल कांग्रेस, राजद, जदयू को देकर देख लिया. पांच साल भाजपा को भी मौका दें. बिहार की तस्वीर बदल देंगे. विकास के लिए केंद्र की तरह बिहार में भी एनडीए की सरकार चाहिए. श्री सिंह सोमवार को यदुनी शिव उच्च विद्यालय, तुरकी में भाजपा प्रत्याशी अजय कुमार के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यहां की दीवारों पर लिखा है बिहार में बहार हो नीतीशे कुमार हो. लेकिन क्या बहार दिखता है? क्या लोगों को बिजली मिलती है? खेतों को पानी मिलता है? गांव की सड़कें बनी है? क्या किसानों का अनाज खरीदा गया है? उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को 24 घंटे बिजली नहीं मिल रही है. जबकि मप्र व छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकारें अपने प्रदेश ही नहीं, दूसरे राज्यों को भी 24 घंटे बिजली दे रही हैं. उन्होंने कहा, नमो सरकार के कार्यकाल को 15 माह ही हुए हैं. गरीबों को अपना खाता खुलवाने के लिए मशक्कत करनी पड़ती थी. लेकिन पीएम के प्रयास से इतिहास में पहली बार सभी गरीब परिवारों का खाता खुला. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार चाहती है कि बिहार में विकास के द्वार खुले. तरक्की का रास्ता खुले. खुशहाली आये. लेकिन तीर-लालटेन पर बटन दबाने से घरों में लक्ष्मी नहीं आयेंगी. इसके लिए कमल का फूल खिलाना होगा. उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवकों को कौशल विकास से जोड़कर सस्ते दर पर ऋण उपलब्ध कराया जायेगा. गया के सांसद हरि मांझी ने कहा कि लालू-नीतीश दोनों मिलकर जंगलराज-2 दोहराना चाहते हैं. जीतनराम मांझी को अपमानित कर सीएम पद से हटाया गया. इसका बदला लेना है. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष मणिशंकर शाही व संचालन विंदेश्वर सहनी ने की. सभा को विधायक दिनेश प्रसाद, प्रत्याशी अजय कुमार, रामचंद्र कुशवाहा, तेजनारायण शर्मा, उपप्रमुख रंजन कुमार सिंह, रघुवंश प्रसाद सिंह, राकेश आजाद, जयनंदन प्रसाद, उमाशंकर मालाकार, ननील कुमार सिंह, पंडित गणेश ठाकुर शास्त्री ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version