औराई में नहीं उतर सका गिरीराज व मुकेश का हेलीकॉप्टर
औराई में नहीं उतर सका गिरीराज व मुकेश का हेलीकॉप्टर औराई. थाना क्षेत्र के बसुआ हाइस्कूल में सोमवार को भाजपा प्रत्याशी रामसुरत राय के समर्थन में आयोजित सभा में केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह व सन आफॅ मल्लाह मुकेश सहनी का हेलीकाॅप्टर नहीं उतर पाया. इसके कारण उनके इंतजार में बैठे समर्थकों को मायूस लौटना पडा. […]
औराई में नहीं उतर सका गिरीराज व मुकेश का हेलीकॉप्टर औराई. थाना क्षेत्र के बसुआ हाइस्कूल में सोमवार को भाजपा प्रत्याशी रामसुरत राय के समर्थन में आयोजित सभा में केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह व सन आफॅ मल्लाह मुकेश सहनी का हेलीकाॅप्टर नहीं उतर पाया. इसके कारण उनके इंतजार में बैठे समर्थकों को मायूस लौटना पडा. प्रत्याशी रामसुरत राय ने सभा में उपस्थित लोगों से लोकेशन नहीं मिल पाने की बात कह खेद प्रकट किया. प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार औराई में हेलीकाॅप्टर ने कइ राउंड लगाया मगर लोकेशन नहीं मिल पाने के कारण ऐस्टेट हैंगर पटना लौट गया. सकलोपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शोऔराई. औराई विधानसभा से सकलोपा उम्मीदवार लालबाबू सहनी के समर्थन में सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अक्षय वर्मा ने जुलूस निकालकर विधानसभा के औराई , भैरवस्थान, राजखंड समेत कई स्थानों पर रोड शो किया.
