ग्राहकों की पसंद बना शॉपिंग फेस्टिवल

मुजफ्फरपुर: त्योहारों के सीजन में प्रभात खबर का शॉपिंग फेस्टिवल ग्राहकों को खूब लुभा रहा है. दुकानों में इन इन दिनों लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है. दीवाली जैसे जैसे नजदीक आ रही है, दुकानों में ग्राहकों का तांता लग रहा है. शॉपिंग योजना से जुड़े दुकानों से लोग मनचाहा खरीदारी कर रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

मुजफ्फरपुर: त्योहारों के सीजन में प्रभात खबर का शॉपिंग फेस्टिवल ग्राहकों को खूब लुभा रहा है. दुकानों में इन इन दिनों लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है. दीवाली जैसे जैसे नजदीक आ रही है, दुकानों में ग्राहकों का तांता लग रहा है. शॉपिंग योजना से जुड़े दुकानों से लोग मनचाहा खरीदारी कर रहे हैं. योजना के 13वें दिन भी ग्राहकों का मेला लगा रहा. त्योहारों के मौसम में अखबार की यह योजना लोगों को खूब पसंद आ रही है. उपहार योजना में शामिल प्रतिष्ठानों में दिन भर ग्राहकों का तांता लगा रहा. खरीदारी के साथ उपहार जीतने का सुनहरे मौका का अधिकतर ग्राहक फायदा उठाना चाह रहे थे.

ग्राहकों की रुझान शॉपिंग फेस्टिवल से जुड़े दुकानों में अधिक था. कोई भी ग्राहक इस योजना से वंचित होना नहीं चाह रहे थे. महज 200 की खरीदारी कर लकी ग्राहक बनने का मौका ग्राहकों को प्रभात खबर की यह योजना काफी पसंद आ रही है. शॉपिंग फेस्टिवल से जुड़े प्रतिष्ठानों में ग्राहकों की भीड़ इसका गवाह बनी. योजना के तहत शाॅपिंग फेस्टिवल से जुड़े प्रतिष्ठानों से 200 रुपये की खरीदारी कर एक नंबर पर एसएमएस करना है. ग्राहक 5676774 पर एसएमएस कर लकी ग्राहक में शामिल हो सकते हैं. एसएमएस के बाद लकी ग्राहकों पर उपहारों की बरसात होगी.

ग्राहकों को इस योजना का लाभ देने के लिए शहर के कई प्रतिष्ठान शॉपिंग फेस्टिवल से जुड़े हैं. इन प्रतिष्ठानों से लोग रोजमर्रा के सामान के अलावा इलेक्ट्रॉनिक, ज्वेलरी, रियल स्टेट की मार्केटिंग, फर्नीचर सहित अन्य वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं.
पाठकों सहित जिलेवासियों को उपहारों की सौगात देने वाली योजना लोगों को खूब पसंद आ रहा है. शॉपिंग फेस्टिवल से जुड़े दुकानदारों ने कहा कि जब से यह योजना शुरू हुई है, ग्राहकों की तादाद काफी बढ़ी है. ग्राहक यहां आकर मनचाहा खरीदारी कर रहे हैं. आखिर लकी ग्राहक बनने का मौका कौन छोड़ना चाहेगा.लोगों को उपहार जीतने का मौका दे रहे प्रतिष्ठानशहर के कई प्रतिष्ठान लोगों को उपहार जीतने का मौका दे रहे हैं. जिसमें मुख्य स्पांसर वास्तु विहार, को स्पांसर आदित्य विजन, हीरा पन्ना, सानवी, गिन्नी, मार्क्स, जॉडियक फोर्स, गृह वाटिका, बादशाह, एसोसिएट स्पांसर राधा कृष्णा, सेविका ज्वेलर्स, चुन्नी लाल, मारवाड़ी आवास गृह, चांद बिहारी अग्रवाल, ज्वेलरी हाऊस, गोल्ड पार्टनर गलेक्सी गार्मेंट्स, गोवर्धन राम अवधेश प्रसाद ज्वेलर्स, नेहा इंटरप्राइजेज, माइल स्टोन, होम्स, इनफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड, भवानी रिटेल्स, तनिष्क, फर्नीचर वर्ल्ड, मुरली ठाकुर मधुसूदन ठाकुर एंड ज्वेलर्स, बाबा लहठी भंडार, रचना कलेक्शन, सिग्नेचर सिटी, मुन्ना मार्बल हाउस, रंजन कलेक्शन, चंदन ज्वेलर्स व रिलायंस पेट्रो वर्ल्ड शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >