22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो तिहाई बहुमत से बनेगी एनडीए सरकार

दो तिहाई बहुमत से बनेगी एनडीए सरकार साहेबगंज की जनसभा में बोले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष- कहा, युवाओं में नीतीश सरकार के प्रति गुस्सा- यहां उद्योग-धंधे नहीं लगे, बेरोजगारी बढ़ी- अगड़ा बिहार बनाने को दें भाजपा को वोटप्रतिनिधि, साहेबगंज नीतीश सरकार के प्रति युवाओं की आंखों में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है. महिलाओं […]

दो तिहाई बहुमत से बनेगी एनडीए सरकार साहेबगंज की जनसभा में बोले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष- कहा, युवाओं में नीतीश सरकार के प्रति गुस्सा- यहां उद्योग-धंधे नहीं लगे, बेरोजगारी बढ़ी- अगड़ा बिहार बनाने को दें भाजपा को वोटप्रतिनिधि, साहेबगंज नीतीश सरकार के प्रति युवाओं की आंखों में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है. महिलाओं को अपनी सलामती की चिंता है. बिहार में बदलाव अवश्यंभावी है. नीतीश शासन का अंत होगा व दो तिहाई बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी. ये बातें भापजा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहीं. वे स्थानीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो समर्थ समाज के साथ ही लोगों के सर्वांगीण विकास की बात करती है. अमित शाह ने कहा कि पिछले 25 वर्षों के लालू-नीतीश शासनकाल में बिहार पिछड़े राज्यों की श्रेणी में है. बिजली की समस्या के कारण यहां उद्योग-धंधे नहीं लग पाये हैं. यहां बेरोजगारी बढ़ी है. किसान अपने उत्पाद को बिचौलियों के हाथों बेचने पर मजबूर हैं. शिक्षा का स्तर गिरा है. अस्पतालों की स्थिति दयनीय है. लालू व नीतीश को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि आरक्षण के नाम पर जनता को भरमाने का काम किया जा रहा है. भाजपा आरक्षण की पक्षधर है. इसमें कभी भी बदलाव नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि नीतीश व लालू की जोड़ी अगड़ी जाति बनाम पिछड़ी जाति के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है, जबकि भाजपा अगड़ा बिहार बनाम पिछड़ा बिहार के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है. अगड़ा बिहार बनाने के लिए उन्होंने भाजपा को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अतिपिछड़ा के बेटे को पीएम बनाने का काम किया है. वहीं अतिपिछड़ी जाति से सबसे अधिक मुख्यमंत्री दिया है. अतिपिछड़ी जाति का होने के कारण ही पीएम नरेंद्र मोदी को लालू व नीतीश गाली देने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के आवासीय परिसर में लगे आम को तोड़ने पर रोक लगाकर दलित के बेटा का अपमान करने का काम किया. उन्होंने मतदाताओं से वोट के जरिए इसका बदला लेने की बात कही. अध्यक्षता रामशब्द सिंह व संचालन शंभु सिंह ने किया. सभा को भाजपा प्रत्याशी डॉ राजू कुमार सिंह राजू, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, सांसद हरिशंकर मांझी, नोनिया महासंघ के शत्रुघ्न महतो, प्रो शैलेंद्र कुमार, नैयर आलम, डॉ मीरा कुमौदी, वीरेंद्र कुमार सिंह, बुंदेल पासवान, राजकिशोर साह, गुडडू ओझा आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें