बिहार को लूटने की प्लानिंग कर रहा महागंठबंधन
बिहार को लूटने की प्लानिंग कर रहा महागंठबंधन सरैया की चुनावी सभा में बोले केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान कहा, नीतीश सरकार ने किताब की जगह थमा दी शराब की बाेतल प्रतिनिधि, सरैयाहम उस घर में दीया जलाने चले हैं, जहां सदियों से अंधेरा है. अन्य राज्यों में जहां प्रति व्यक्ति अाय 2.5 लाख रुपये प्रति […]
बिहार को लूटने की प्लानिंग कर रहा महागंठबंधन सरैया की चुनावी सभा में बोले केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान कहा, नीतीश सरकार ने किताब की जगह थमा दी शराब की बाेतल प्रतिनिधि, सरैयाहम उस घर में दीया जलाने चले हैं, जहां सदियों से अंधेरा है. अन्य राज्यों में जहां प्रति व्यक्ति अाय 2.5 लाख रुपये प्रति वर्ष है, वहीं बिहार में नीतीश कुमार के शासनकाल में 31 हजार रुपये प्रति वर्ष प्रति व्यक्ति आय है. नीतीश कुमार अपने शासन में विद्यालय तो नहीं खोल पाये, लेकिन हर जगह शराब की दुकान जरूर खोल दी. जिन हाथों में किताब होनी चाहिए थी, उन हाथों में शराब की बोतल थमा दी. ये बातें प्रखंड के मनिकपुर हाई स्कूल के प्रांगण में पारू विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी व विधायक अशोक कुमार सिंह के समर्थन में आयोजित चुनाव सभा को संबोधित करते हुए मंगलवार को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहीं. उनके साथ केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे व सन ऑफ मल्लहा मुकेश सहनी भी थे. श्री पासवान ने कहा, चारा घोटाला में जेल जाने वाला लालू प्रसाद, जेल भेजने वाले नीतीश कुमार व जमानत कराने वाली सोनिया गांधी तीनों मिलकर महागंठबंधन के नाम पर ठगबंधन कर बिहार की जनता को लूटने की पूरी प्लानिंग कर रहे हैं. ये ठगबंधन बिहार को विकास के बदले विनाश की ओर ले जायेगा. उन्होंने कहा, हमारी सरकार बनेगी, तो जन्म लेने वाले हर बच्चे का एक वर्ष तक फ्री चेकउप किया जायेगा. गरीब के घर में जन्मी बेटी के नाम पर 20 हजार रुपये जमा किया जायेगा, जो 19 वर्ष में तीन लाख मिलेगा. स्कूलों की व्यवस्था सुधरी जायेगी. उन्होंने बिहार की दशा व दिशा बदलने के लिए एक बार भाजपा गंठबंधन के भाजपा उम्मीदवार व विधायक अशोक कुमार सिंह को अपना बहुमूल्य वोट देकर विजयी बनाने को अपील की. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा, 2015 का विधानसभा चुनाव अगड़ी व पिछड़ी जाति का चुनाव नहीं, बल्कि बिहार के विकास के लिए चुनाव हो रहा है. हमें वैसी सरकार चाहिए, जो बिहार का विकास करे. उन्होंने कहा, जब तक भाजपा नीतीश के साथ थी, बिहार का विकास हुआ. भाजपा से हटते ही दो वर्षों में नीतीश कुमार ने जंगलराज की स्थापना कर डाली. अब नीतीश लालू प्रसाद से मिलकर जंगलराज दो की प्लानिंग कर रहे हैं. उन्होंने भाजपा उम्मीदवार अशोक कुमार सिंह को वोट देने की अपील जनता से की.मैं नेता बनने नहीं, विकास करने आया हूं : मुकेश सन आॅफ मल्लाह मुकेश सहनी ने कहा कि मैं बिहार में कोई नेता बनने नहीं आया हूं, बल्कि मैं अपने समाज का विकास करने आया हूं. मुझे नेता बनना होता तो कहीं से भी चुनाव लड़ जाता. मैं नीतीश व लालू से मिला था, लेकिन उनके विचार से लगा कि बिहार के विकास के लिए उनके पास कोई विजन नहीं है. भाजपा गंठबंधन से मिलने पर लगा कि हमारे समाज का विकास इनके साथ हो सकता है. मैं दस वर्ष मुंबई में रह कर मां-पिता, भाई-बहन व समाज से अलग रहकर जनता हूं कि अकेले रहने का दर्द क्या होता है. मैं चाहता हूं कि बिहार में इतने कल-कारखाने खुलें कि यहां के लोगों को बाहर कमाने नहीं जाना पड़े. उन्होंने पारू से भाजपा उम्मीदवार अशोक कुमार सिंह को विजयी बनाने व मोदी जी के सपनों को साकार करने की अपील लोगों से की. सभा की अध्यक्षता भाजपा प्रखंड अध्यक्ष प्रेमचंद्र सिंह ने की. मंच पर विभात कुमार सिंह, मद हुकुम, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष ललन महतो, मुखिया अवधेश सिंह, रामप्रवेश सहनी, लक्ष्मण केशव केसरी, रत्नेश कुमार, सुनील ठाकुर, विनय सिंह व सर्वेश पटेल आदि मौजूद थे.