भाजपा सरकार बनी तो आरक्षण को होगा नुकसान
भाजपा सरकार बनी तो आरक्षण को होगा नुकसानमोतीपुर की जनसभा में बोलीं बसपा प्रमुख मायावती- कहा, आजादी के 68 वर्ष बाद भी सर्वजन समाज की स्थिति नहीं बदली- केंद्र सरकार की गलत नीतियों से देश में बढ़ रही महंगाई – शोषितों, महादलितों पर अत्याचार की दर्ज नहीं होती प्राथमिकी प्रतिनिधि, मोतीपुरदेश को आजाद हुए 68 […]
भाजपा सरकार बनी तो आरक्षण को होगा नुकसानमोतीपुर की जनसभा में बोलीं बसपा प्रमुख मायावती- कहा, आजादी के 68 वर्ष बाद भी सर्वजन समाज की स्थिति नहीं बदली- केंद्र सरकार की गलत नीतियों से देश में बढ़ रही महंगाई – शोषितों, महादलितों पर अत्याचार की दर्ज नहीं होती प्राथमिकी प्रतिनिधि, मोतीपुरदेश को आजाद हुए 68 वर्ष बीत गये. आजादी के बाद से देश में कांग्रेस, भाजपा गंठबंधन सहित अन्य पार्टियों की सरकार बहुत दिनों तक रही. लेकिन देश के सर्वजन समाज के लोगों की स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ़ अभी भी देश में गरीबी व बेरोजगारी है. यही हाल बिहार का है. यहां की पिछली सरकारों ने लोगों के लिए कोई काम नहीं किया. इस बार बिहार का विकास करना है तो बसपा के नेतृत्व में सरकार बनानी होगी. ये बातें बसपा प्रमुख सुश्री मायावती ने कहीं. वे मंगलवार को मोतीपुर चीनी मिल मैदान में बरुराज से पार्टी प्रत्याशी नजमुल होदा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रही थीं.बसपा प्रमुख ने केंद्र सरकार व उसके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए दलितों, पिछड़ों, शोषितों, अकलियतों को आगाह किया. उन्होंने कहा कि अगर बिहार में भाजपा की सरकार बनी तो आरक्षण को नुकसान पहुंचेगा. कहा, केंद्र सरकार की गलत नीतियों से देश में महंगाई बढ़ रही है. केंद्र की नीतियों से युवाओं व बेरोजगारों, किसानों को कोई लाभ नहीं हो रहा. कहा, उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार ने शहरी समग्र विकास योजना के तहत शहरी गरीबों को दो कमरों का पक्का मकान दिया. सर्वजन समाज के महापुरुषों को सम्मानित किया गया. अगर बिहार में बसपा की सरकार बनती है तो उत्तर प्रदेश की तरह बिहार में भी विकास व कानून व्यवस्था की स्थिति लायी जायेगी. सुश्री मायावती ने चुनावी भाषण में गरीब सर्वणों को भी अपने पक्ष में करने का भरपूर प्रयास किया. उन्होंने कहा कि बसपा सवर्ण गरीबों को सरकारी नौकरियों सहित अन्य क्षेत्रों में आरक्षण दिये जाने की पक्षधर है. इसके लिए केंद्र सरकार को कई बार पत्र भी लिखा गया है. उन्होंने कहा, बसपा सत्तामूलक समाज बनाने के सिद्धांतों पर चलती है. बिहार की कानून व्यवस्था पर तीखा प्रहार करते हुए मायावती ने कहा कि बिहार में शोषितों, महादलितों, दलितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों पर अत्याचार होता है. जब वे थाना जाते हैं तो उनकी प्राथमिकी तक दर्ज नहीं की जाती. अगर बिहार में बसपा की सरकार बनती है तो अपराधियों की जगह जेल में होगी. उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति आरएसएस बनाती है. प्रधानमंत्री पर लोकसभा चुनाव के दौरान लोगों से किये गये वादों पर अब तक अमल नहीं करने का आरोप लगाया. कहा कि अबतक गरीबों के खाते में काले धन के पंद्रह से बीस लाख रुपये नहीं आये. सरकार बने अब दो वर्ष पूरे होने जा रहे हैं लेकिन बिहार ही नहीं देश के लोगों को अच्छे दिन अबतक देखने को नहीं मिले. उन्होंने कहा कि अगर बिहार को विकास के पथ पर ले जाना है तो यहां बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनानी होगी. इसके लिए बरुराज से पार्टी प्रत्याशी नजमुल होदा सहित जिले की ग्यारह सीटों से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों को जिताने की अपील लोगों से की. कार्यक्रम की अध्यक्षता संतलाल राम, संचालन उत्तर प्रदेश के विधान पार्षद सह बिहार के प्रभारी डॉ मेघराज सिंह ने किया़ सभा को प्रत्याशी नजमुल होदा, ललितेश्वर प्रसाद शाही उर्फ गोपाल शाही, बीरेंद्र कुमार चौहान, पारसनाथ मौर्य, मनोज गौतम, शंकर महतो, मंगल यादव, सहदेव राम, सत्येन कुमार सत्येन, उत्तम पाण्डेय, शंकर राम, अब्दुल वहाब, कुमार आनंद सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया.