मानवरहित समफाटक पर तैनात होंगे गेट मैन
मानवरहित समफाटक पर तैनात होंगे गेट मैन मुजफ्फरपुर. रेलवे अब मानवरहित गुमटी पर गेट मैन को तैनात करने का निर्णय लिया है. इसके लिए तैयारी की जा रही है. रेलवे ने सिहो सिलौत के बीच मानवरहित सम फाटक 85 नंबर पर गेट मैन तैनात करने का फैसला लिया है. इस समफाटक पर कार्य कराया जा […]
मानवरहित समफाटक पर तैनात होंगे गेट मैन मुजफ्फरपुर. रेलवे अब मानवरहित गुमटी पर गेट मैन को तैनात करने का निर्णय लिया है. इसके लिए तैयारी की जा रही है. रेलवे ने सिहो सिलौत के बीच मानवरहित सम फाटक 85 नंबर पर गेट मैन तैनात करने का फैसला लिया है. इस समफाटक पर कार्य कराया जा रहा है. इस माह के अंत तक गेट मैन की नियुक्त कर दिया जायेगा. जानकारी के अनुसार, सिहो सिलौत के बीच गेट नंबर 85 पर कई दुर्घटना हो चुकी थी. इसके बाद इस समफाटक पर गेट मैन तैनात के लिए रेलवे बोर्ड को पत्र लिखा गया था. इसके बाद बोर्ड ने मंजूरी दी है कि अधिक व्यस्त इलाके वाले सम फाटक पर गेट मैन की तैनाती की जाये.