सुहागिन महिलाएं 30 को रखेंगी करवा चौथ
सुहागिन महिलाएं 30 को रखेंगी करवा चौथमुजफ्फरपुर . अखंड सौभाग्य देने वाला करवा चौथ व्रत 30 को मनाया जायेगा. इस दिन विवाहित महिलाएं दिन भर निर्जला रह कर पति के दीर्घ आयु की कामना करेंगी. साथ ही भगवान रजनीश चंद्रमा को अर्घ अर्पित कर व्रत को पूर्ण करेंगी. ज्योतिषाचार्य पं प्रभात मिश्र, पं.संतोष मिश्र व […]
सुहागिन महिलाएं 30 को रखेंगी करवा चौथमुजफ्फरपुर . अखंड सौभाग्य देने वाला करवा चौथ व्रत 30 को मनाया जायेगा. इस दिन विवाहित महिलाएं दिन भर निर्जला रह कर पति के दीर्घ आयु की कामना करेंगी. साथ ही भगवान रजनीश चंद्रमा को अर्घ अर्पित कर व्रत को पूर्ण करेंगी. ज्योतिषाचार्य पं प्रभात मिश्र, पं.संतोष मिश्र व पं.जयकिशोर मिश्र ने कहा कि करवा चौथ का व्रत भारतीय संस्कृति में पवित्र बंधन का प्रतीक है. इस दिन महिलाएं चंद्रमा से अखंड सौभाग्य की कामना करती हैं. कहा जाता है कि शैलपुत्री ने कठिन तपस्या कर भगवान शंकर को प्राप्त किया था. व्रती भी ऐसे ही अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए पूजा करती हैं.