तिलक मैदान में लगेगी शफी दाउदी की प्रतिमा

तिलक मैदान में लगेगी शफी दाउदी की प्रतिमावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . जिला कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को शफी दाउदी की जयंती मनायी गयी. अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी फेडरेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों ने शफी दाउदी की जीवनी पर प्रकाश डाला. इस मौके पर सर्वसम्मति से तिलक मैदान में शफी दाउदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 8:49 PM

तिलक मैदान में लगेगी शफी दाउदी की प्रतिमावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . जिला कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को शफी दाउदी की जयंती मनायी गयी. अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी फेडरेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों ने शफी दाउदी की जीवनी पर प्रकाश डाला. इस मौके पर सर्वसम्मति से तिलक मैदान में शफी दाउदी की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव भी पारित हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विद्यानंद सिंह ने कहा कि शफी दाउदी आजादी से पहले जिले के पहले कांग्रेस अध्यक्ष थे. वे गोलमेज कांफ्रेस में महात्मा गांधी के साथ गये थे. गांधी जी जब शहर आये थे, तो उन्हीं के घर ठहरे. शफी दाउदी ने मृत्यु से पूर्व लिखा था कि मरने के बाद उन्हें खादी के कपड़े में ही दफनाया जाये. इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानी रामसंजीवन ठाकुर ने कहा कि दाउदी जी शिक्षा का अलख जगाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने गांव में स्कूल भी खोले. समारोह में स्वतंत्रता सेनानी मधुसूदन ठाकुर, अफजल खां, शफी दाउदी के पोते प्रोफेसर अल्तमश दाउदी सहित कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version