स्लम बस्ती की महिलाओं को स्वरोजगार का प्रशक्षिण
स्लम बस्ती की महिलाओं को स्वरोजगार का प्रशिक्षण -एमएसकेबी कॉलेज में सात नवंबर को लगेगी प्रदर्शनी संवाददाता, मुजफ्फरपुर एमएसकेबी कॉलेज के प्रांगण में मंगलवार से दाता पीर मोमिन शाह मजार स्थित स्लम बस्ती की महिलाओं काे स्वरोजगार से जोड़ने के लिए थर्मोकोल से घरौंदा बनाने का प्रशिक्षण व निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया. कार्यशाला में […]
स्लम बस्ती की महिलाओं को स्वरोजगार का प्रशिक्षण -एमएसकेबी कॉलेज में सात नवंबर को लगेगी प्रदर्शनी संवाददाता, मुजफ्फरपुर एमएसकेबी कॉलेज के प्रांगण में मंगलवार से दाता पीर मोमिन शाह मजार स्थित स्लम बस्ती की महिलाओं काे स्वरोजगार से जोड़ने के लिए थर्मोकोल से घरौंदा बनाने का प्रशिक्षण व निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया. कार्यशाला में निर्मित घरौंदों की बिक्री के लिए सात नवंबर को कॉलेज प्रांगण में प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इसका पूरा लाभ महिलाओं को ही दिया जाएगा. प्रशिक्षण में स्लम बस्ती की मुस्कान बेगम, नस्सो परवीन, वनी फातमा, रुखसार बानो, मेहरून खातून, सबा परवीन, मंजरी बेगम, साइका परवीन व गुड्डी परवीन शामिल है. कॉलेज की प्राचार्या डॉ निर्मला सिंह ने बताया कि स्लम बस्ती की महिलाओं को स्वरोजगार का प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है. घरौंदा निर्माण के प्रशिक्षक सुधीर चंद्र वर्मा ने बताया कि चुनाव कार्य के कारण 30 व 31 अक्टूबर तथा एक नवंबर को प्रशिक्षण व निर्माण कार्य नहीं हो सकेगा. इसके बाद दो नवंबर से दोपहर एक बजे से चार बजे तक प्रशिक्षण चलेगा. इस कार्य में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका व 32 बिहार बटॉलियन की एनसीसी कैडेट दीक्षा, संजीदा, कहकशा, दरखशॉ, मुस्कान, ज्योति, आतिया दरखशा, अंजलि एवं सहायक प्रशिक्षिका सोनी के साथ नीतू, नेहा, श्रुति, प्रज्ञा, श्वेता, अनामिका, रानी आदि ने सहयोग किया. इस अवसर पर डॉ मनेंद्र कुमार, डॉ मोहम्मद रईस व डॉ लक्ष्मी रानी भी थे.