सरैयागंज में खुला एमवी फैशन

सरैयागंज में खुला एमवी फैशनविज्ञापन की खबरवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . सरैयागंज स्थित न्यू मार्केट में मंगलवार को एमवी फैशन (महेश वस्त्रालय) प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया गया. प्रतिष्ठान में लहंगा, फैंसी साडि़यां, सलवार सूट व सुटिंग शर्टिंग्स की विशाल रेंज रखी गयी है. प्रोपराइटर महेश प्रसाद ने कहा कि यहां 13 अक्तूबर से 25 नवंबर तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 9:37 PM

सरैयागंज में खुला एमवी फैशनविज्ञापन की खबरवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . सरैयागंज स्थित न्यू मार्केट में मंगलवार को एमवी फैशन (महेश वस्त्रालय) प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया गया. प्रतिष्ठान में लहंगा, फैंसी साडि़यां, सलवार सूट व सुटिंग शर्टिंग्स की विशाल रेंज रखी गयी है. प्रोपराइटर महेश प्रसाद ने कहा कि यहां 13 अक्तूबर से 25 नवंबर तक बंपर उपहार योजना चलायी जा रही है. जिसके तहत पांच हजार की खरीद पर एयर बैग, दस हजार की खरीद पर 600, 25 हजार की खरीद पर 1800, 50 हजार की खरीद पर चार हजार, 75 हजार की खरीद पर 6800 व एक लाख की खरीद पर दस हजार के मूल्य का चांदी का सिक्का दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि दीवाली व छठ के मौके पर यह योजना शुरू की गयी है, जिसका फायदा ग्राहक उठा सकते हैं.