एसकेएमसीएच में इलाज कराने आये मरीज को घंटों दौड़ाया

एसकेएमसीएच में इलाज कराने आये मरीज को घंटों दौड़ायाहेल्थ मैनेजर की पहल पर मरीज का बना पर्चामुजफ्फरपुर. सीने में दर्द की शिकायत पर एसकेएमसीएच में इलाज के लिए आये 75 वर्षीय रुदल सिंह को कर्मचारियों ने घंटो दौड़ाया़ हेल्थ मैनेजर से मरीज के परिजनों ने अपनी पीड़ा सुनायी तो उन्होंने इस मामले में पहल करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 12:35 AM

एसकेएमसीएच में इलाज कराने आये मरीज को घंटों दौड़ायाहेल्थ मैनेजर की पहल पर मरीज का बना पर्चामुजफ्फरपुर. सीने में दर्द की शिकायत पर एसकेएमसीएच में इलाज के लिए आये 75 वर्षीय रुदल सिंह को कर्मचारियों ने घंटो दौड़ाया़ हेल्थ मैनेजर से मरीज के परिजनों ने अपनी पीड़ा सुनायी तो उन्होंने इस मामले में पहल करते हुए पीड़ित मरीज का पर्चा कटवाने के साथ ही इमरजेंसी में दिखाया़ सरैया थाना के रेवाड़ी निवासी रुदल सिंह ने बताया कि दो बजे से ही वे इमरजेंसी में पर्चा बनवाने के लिए भागदौड़ कर रहे हैं, लेकिन कोई सुन नहीं रहा है़ सीने में बहुत दर्द है़

Next Article

Exit mobile version