स्वयं सेवकों का दल परेड के लिए रवाना
स्वयं सेवकों का दल परेड के लिए रवाना29 अक्तूबर से सात नंवबर तक हटिया झारखंड में होगा शिविर का आयोजन संवाददाता, मुजफ्फरपुर. राष्ट्रीय सेवा योजना बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के स्वयं सेवकों का दल पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में भाग लेने निफ्ट, हटिया, रांची जाएगा. शिविर 29 अक्तूबर से सात नवंबर तक आयोजित होगा. […]
स्वयं सेवकों का दल परेड के लिए रवाना29 अक्तूबर से सात नंवबर तक हटिया झारखंड में होगा शिविर का आयोजन संवाददाता, मुजफ्फरपुर. राष्ट्रीय सेवा योजना बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के स्वयं सेवकों का दल पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में भाग लेने निफ्ट, हटिया, रांची जाएगा. शिविर 29 अक्तूबर से सात नवंबर तक आयोजित होगा. इसका आयोजन भारत सरकार विकास मंत्रालय की तरफ से हो रहा है. दल को कार्यक्रम समन्वयक डॉ. वीरेंद्र कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. चयन होने वाले प्रतिभागियाें में आरडीएस कॉलेज के मोहम्मद शाहिद, अरविंद कुमार चौबे, एमडीडीएम कॉलेज की छात्रा निशा कुमारी, अभिलाषा कुमारी व आरएन कॉलेज के मुनचुन कुमार शामिल हैं. इस अवसर पर कार्यालय सहायक प्रमोद कुमार वर्मा, अखिलेश्वरी मंडल मौजूद रहे.