10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खर्च की जांच नहीं करवाने वाले 48 प्रत्याशियों को नोटिस

खर्च की जांच नहीं करवाने वाले 48 प्रत्याशियों को नोटिसचुनाव पैकेज- नोटिस के बावजूद लेखा पंजी पेश नहीं करने पर होगी कार्रवाई संवाददाता, मुजफ्फरपुर : विधानसभा चुनाव को लेकर विस वार प्रत्याशियों की व्यय पंजी (चुनावी खर्च) का लेखा-जोखा व्यय प्रेक्षकों के समक्ष निर्धारित तिथि में प्रस्तुत करना था. अब तक 11 विस से कुल […]

खर्च की जांच नहीं करवाने वाले 48 प्रत्याशियों को नोटिसचुनाव पैकेज- नोटिस के बावजूद लेखा पंजी पेश नहीं करने पर होगी कार्रवाई संवाददाता, मुजफ्फरपुर : विधानसभा चुनाव को लेकर विस वार प्रत्याशियों की व्यय पंजी (चुनावी खर्च) का लेखा-जोखा व्यय प्रेक्षकों के समक्ष निर्धारित तिथि में प्रस्तुत करना था. अब तक 11 विस से कुल 48 प्रत्याशियों ने अपने चुनावी खर्च का ब्योरा व्यय प्रेक्षकों को समक्ष प्रस्तुत नहीं किया. इसको लेकर व्यय प्रेक्षकों के निर्देश पर जांच नहीं करवाने वाले 48 प्रत्याशियों को आरओ द्वारा नोटिस भेजा गया. व्यय पंजी की अगली जांच 28 को (छह विस) व 29 को (5 विस) होनी है. नोटिस के बाद जांच नहीं करवाने वाले प्रत्याशियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. जिले के 11 विस में से केवल एक साहेबगंज विस है, जहां के सभी प्रत्याशी अपने खर्च का ब्योरा व्यय प्रेक्षक के समक्ष प्रस्तुत कर चुके हैं. विसवार जांच नहीं करवाने वाले प्रत्याशियों की सूचीगायघाट (88) : सुरेश कुमार, जीनेश्वर झा, अमृता सिंह, रानी सिंह, सुभाष चौधरी.औराई (89) : नागेश्वर प्रसाद सिंह, सुरेंद्र कुमार, मुरारी प्रसाद यादव, मो सैफी, अशोक कुमार झा.मीनापुर (90) : देवेंद्र सिंह, कलीमा खातून, राकेश कुमार.बोचहां (91) : शंजू देवी.सकरा (92) : वरूण कुमार, शंकर राम, प्रेम कुमार, रंधीर कुमार राम.कुढ़नी (93) : आलोक कुमार सिंह, दिलीप कुमार चौधरी, उत्तम पांडे, संजय ठाकुर, राम नरेश यादव, शिवचंद्र पंडित, राजा कुमार, सुबोध पासवान, लक्ष्मण प्रसाद उर्फ लक्ष्मण महतो, अशर्फी सहनी, विमलेश्वर प्रसाद, पूजा कुमारी, कुमार विजय.मुजफ्फरपुर (94) : आनंद महतो, शिवनाथ साह, सैयद माजिद हुसैन, आनंद कुमार महतो.कांटी (95) : अर्जुन प्रसाद गुप्ता, कुमार नाथ सिंह, मो नौशाद, मो हसीब.बरूराज (96) : हीरा लाल खारिया, विधा लाल सहनीपारू (97) : रामेश्वर साह, फूलदेव सहनी, विजय कुमार, संजय कुमार सिंह, प्रकाश कुमार, बद्रीनाथ बिहारी, सिकंदर राम.साहेबगंज (98) : कोई नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें