थाने में रंगदारी मांगे जाने की शिकायत
थाने में रंगदारी मांगे जाने की शिकायतमुजफ्फरपुर. अहियापुर थाने के बैरिया सतसंग नगर निवासी विश्वनाथ सिंह से एक लाख रुपये रंगदारी मांगे जाने का मामला प्रकाश में आया है. विश्वनाथ सिंह बैरिया के कोल्हुआ चौक पर एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करते हैं. रंगदारी मांगे जाने की घटना से उनके घर में दहशत का […]
थाने में रंगदारी मांगे जाने की शिकायतमुजफ्फरपुर. अहियापुर थाने के बैरिया सतसंग नगर निवासी विश्वनाथ सिंह से एक लाख रुपये रंगदारी मांगे जाने का मामला प्रकाश में आया है. विश्वनाथ सिंह बैरिया के कोल्हुआ चौक पर एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करते हैं. रंगदारी मांगे जाने की घटना से उनके घर में दहशत का माहौल व्याप्त है. विश्वनाथ सिंह ने रंगदारी मांगने का आरोप बैरिया गांधी नगर निवासी सुनील कुमार पर लगाया है. इस मामले में उन्होंने अहियापुर पुलिस से लिखित शिकायत की है. पुलिस इस मामले में अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं किया है, लेकिन अधिकारियों द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है.