होगी कार्रवाई. एक लाख उपभोक्ता होंगे डिफॉल्टर
मुजफ्फरपुर: महीनों से बिजली बिल रखने वाले करीब एक लाख उपभोक्ताओं को एस्सेल विद्युत वितरण कंपनी डिफॉल्टर की श्रेणी में डालेगा. इन उपभोक्ताओं के पास पांच हजार रुपये से अधिक का बिजली बिल बाकी है. उनका कनेक्शन फ्रीज करने की कार्रवाई शुरू की जायेगी. साथ ही 1.70 लाख उपभोक्ता हर माह बिजली बिल कंपनी को […]
मुजफ्फरपुर: महीनों से बिजली बिल रखने वाले करीब एक लाख उपभोक्ताओं को एस्सेल विद्युत वितरण कंपनी डिफॉल्टर की श्रेणी में डालेगा. इन उपभोक्ताओं के पास पांच हजार रुपये से अधिक का बिजली बिल बाकी है. उनका कनेक्शन फ्रीज करने की कार्रवाई शुरू की जायेगी. साथ ही 1.70 लाख उपभोक्ता हर माह बिजली बिल कंपनी को नहीं चुकाते हैं. इन उपभोक्ताओं को कंपनी श्रेणीबद्ध कर रही है.
एस्सेल विद्युत वितरण कंपनी के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि कंपनी तीन माह तक बिजली बिल जमा नहीं करने वाले लोगों से पैसा वसूली के लिए अभियान चलायेगी. एस्सेल का दावा है कि तीन माह से अधिक समय तक पैसा नहीं चुकाने वाले सवा लाख से अधिक उपभोक्ता हैं. काफी ऐसे उपभोक्ता हैं, जिनके पास काफी दिनों से बिजली बिल बकाया है. उनको मैसेज भेजा जाता है, लेकिन बिजली बिल का पैसा जमा नहीं करते हैं.इस कारण कंपनी को राजस्व कम प्राप्त होता है. कंपनी को हर माह पैसा चुकाने में परेशानी होती है. कंपनी ने एक नया अभियान शुरू किया है.
इसके माध्यम से उपभोक्ताओं को बिल चुकाने के लिए दबाव डाला जायेगा. इसके बाद भी पैसा नहीं दिया, तो कनेक्शन काट कानूनी कार्रवाई की जायेगी. एस्सेल के एक अधिकारी ने बताया कि पांच हजार से अधिक बिल रखने वाले उपभोक्ताओं को फ्रीज करने के लिए कंपनी ने कार्रवाई शुरू की है. उपभोक्ताओं को बिजली का पैसा समय पर जमा करना है. क्योंकि कंपनी बिजली खरीद कर उपभोक्ताओं को देती है. कंपनी बिजली का पैसा सरकार को चुकाती है.
आज बंद रहेगा जिला स्कूल फीडर
जिला स्कूल 11 केवीए फीडर बुधवार को बंद रहेगा. इस फीडर से लोगों को दिन के एक बजे से तीन बजे तक बिजली नहीं मिलेगी. एस्सेल विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि एबी केबल लगाये जाने के कारण यहां की बिजली बाधित रहेगी.