219 बेटिकट यात्री धराये

मुजफ्फरपुर: पूर्व मध्य रेल सोनपुर के सीसीएम (मुख्य वाणिज्य प्रबंधक) महबूब रब ने शनिवार को जंकशन का निरीक्षण किया. रब के जंकशन पहुंचते ही अधिकारियों में एवं कर्मियों में हड़कंप मच गयी. सुबह से शाम तक सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद थी. जगह-जगह टीटीइ टिकट जांच में जुटे थे. दिन भर जंकशन से होकर गुजरने वाले यात्रियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2013 10:34 AM

मुजफ्फरपुर: पूर्व मध्य रेल सोनपुर के सीसीएम (मुख्य वाणिज्य प्रबंधक) महबूब रब ने शनिवार को जंकशन का निरीक्षण किया. रब के जंकशन पहुंचते ही अधिकारियों में एवं कर्मियों में हड़कंप मच गयी.

सुबह से शाम तक सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद थी. जगह-जगह टीटीइ टिकट जांच में जुटे थे. दिन भर जंकशन से होकर गुजरने वाले यात्रियों से लेकर एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों में सघन जांच अभियान चलाया गया. इसमें 219 बेटिकट यात्री पकड़े गये. बाद में सभी से करीब 77 हजार रुपये जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया. सीसीएम ने जंकशन की साफ-सफाई देखी. इस दौरान प्लेटफॉर्म पर गंदगी देख भड़क उठे. इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर खूब बरसे.

उन्हें कड़ी फटकार लगायी. इससे पूर्व उन्होंने यात्री सुविधा व पार्सल से सामान भेजने व मंगाने वाले व्यापारियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसको लेकर भी अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान एरिया मैनेजर जेपी त्रिवेदी, स्टेशन अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, डीसीआइ आरआर ओझा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version