भाग रहे दो चोरों को महिला यात्री ने धर दबोचा

भाग रहे दो चोरों को महिला यात्री ने धर दबोचामुजफ्फरपुर. मिथिला एक्सप्रेस में सफर कर रही महिला ने शांति देवी ने सामान चोरी कर भाग रहे दो चोरों को पकड़ जीआरपी के हवाले कर दिया. जीआरपी दोनों चोर से पूछताछ कर सामान बरामद करने के लिये छापेमारी कर रही है. दोनों चोर सावंत व प्रवीण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 8:26 PM

भाग रहे दो चोरों को महिला यात्री ने धर दबोचामुजफ्फरपुर. मिथिला एक्सप्रेस में सफर कर रही महिला ने शांति देवी ने सामान चोरी कर भाग रहे दो चोरों को पकड़ जीआरपी के हवाले कर दिया. जीआरपी दोनों चोर से पूछताछ कर सामान बरामद करने के लिये छापेमारी कर रही है. दोनों चोर सावंत व प्रवीण मोतिहारी के रहने वाले बताये गये हैं. देर रात तक महिला का सामान बरामद जीआरपी नहीं कर सकी थी. महिला शांति देवी ने बताया कि वह मिथिला एक्सप्रेस से सफर कर रही थी. इसी बीच मोतिहारी स्टेशन के समीप दोनों चोरों ने उनका सामान स्टेशन के समीप उतार लिया. सामान उतारने के बाद दोनों युवकों ने ट्रेन से उतरना चाहा, लेकिन महिला की नजर दोनों पर पड़ गयी. महिला ने सीट से उठकर दोनों को पकड़ लिया. दोनों युवकों ने महिला के साथ मारपीट भी की, लेकिन महिला ने दोनों को दबोचे रखा. इस दौरान अन्य यात्रियों ने भी महिला का साथ दिया. जंकशन पर ट्रेन के पहुंचते ही दोनों को महिला ने जीआरपी के हवाले कर दिया.

Next Article

Exit mobile version