अब किरण बेदी को खोज रही भाजपा
अब किरण बेदी को खोज रही भाजपा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर राजद के प्रदेश प्रवक्ता डॉ इकबाल मो समी ने कहा, बिहार चुनाव भाजपा हार चुकी है. अब हार का ठिकरा फोड़ने के लिए किरण बेदी को खोज रही है. भाजपा पीएम के बदले का ठिकरा किरण बेदी पर फोड़ देगी. तीन चरणों में भाजपा का […]
अब किरण बेदी को खोज रही भाजपा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर राजद के प्रदेश प्रवक्ता डॉ इकबाल मो समी ने कहा, बिहार चुनाव भाजपा हार चुकी है. अब हार का ठिकरा फोड़ने के लिए किरण बेदी को खोज रही है. भाजपा पीएम के बदले का ठिकरा किरण बेदी पर फोड़ देगी. तीन चरणों में भाजपा का पराजय हो गया है. तीसरे चरण में सारण, वैशाली, नालंदा, पटना, भोजपुर, बक्सर जिले की 50 सीटों पर चुनाव था. इसमें 45 सीटें महागंठबंधन के पक्ष में आना तय है. गरीब सजग हो गये हैं. नीतीश कुमार की ईमानदारी पर लोगों ने भरोसा किया है. कार्यकर्ताओं ने लालू काे अपना कमांडर माना है.