भाजपा को वोट दें, उज्ज्वल होगा बिहार : कलराज
भाजपा को वाेट दें, उज्ज्वल होगा बिहार : कलराजप्रतिनिधि, कटराकेंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने बुधवार को कहा कि बिहार की रोशनी से पूरी दुनिया प्रकाशित होगी. बस एक बार सेवा का मौका दें. भाजपा की सरकार बनायें. भाजपा प्रत्याशी रामसूरत राय को वोट देने की अपील करते हुए यजुआर उच्च विद्यालय मैदान में उन्होंने ये […]
भाजपा को वाेट दें, उज्ज्वल होगा बिहार : कलराजप्रतिनिधि, कटराकेंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने बुधवार को कहा कि बिहार की रोशनी से पूरी दुनिया प्रकाशित होगी. बस एक बार सेवा का मौका दें. भाजपा की सरकार बनायें. भाजपा प्रत्याशी रामसूरत राय को वोट देने की अपील करते हुए यजुआर उच्च विद्यालय मैदान में उन्होंने ये बातें कहीं. चुनावी सभा में श्री मिश्र ने कहा कि परिवारवाद व घोटाले की वजह से बिहार की छवि धूमिल हुई. यहां बस लोग अपना विकास करने में लगे रहे. बिहार व बिहारियों के विकास से उन्हें मतलब नहीं रहा. लेकिन एनडीए सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर कार्य करता है. सांसद हुकुमदेव नारायण यादव ने कहा कि लालू यादव के कुकृत्य देखकर मैं सन 1990 में उनसे अलग हो गया. ये लोग जात-पांत में बांटकर राज करना चाहते हैं. यदुवंशियों की भलाई राजग के साथ ही है. श्री यादव ने कहा कि एक तरफ पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का डंका दुनिया में बज रहा है, दूसरी तरफ ठगबंधन है जिसका प्रभाव आपके सामने है. प्रत्याशी रामसूरत राय ने कहा कि भाजपा गंठबंधन की सरकार बनी तो तीन महीने में विकास करेंगे. सभा की अध्यक्षता उदयकांत झा ने की. मौके पर जिप सदस्य अर्चना ठाकुर, नीरज ठाकुर, मो अरमान, रतिकांत चौधरी, नवीन झा, अमित शर्मा, देवेंद्र सहनी आदि मौजूद थे.