मतदाता जागरूकता रैली में मतदान की अपील
मतदाता जागरूकता रैली में मतदान की अपीलमुजफ्फरपुर. भारत स्वाभिमान न्यास, पतंजलि याेग समिति, महिला पतंजलि योग समिति, युवा भारत व किसान पंचायत के संयुक्त बैनर तले मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. यह रैली कच्ची पक्की रोड होते हुए नरौली पहुंची. रैली में शामिल लोग मतदान के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे थे. […]
मतदाता जागरूकता रैली में मतदान की अपीलमुजफ्फरपुर. भारत स्वाभिमान न्यास, पतंजलि याेग समिति, महिला पतंजलि योग समिति, युवा भारत व किसान पंचायत के संयुक्त बैनर तले मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. यह रैली कच्ची पक्की रोड होते हुए नरौली पहुंची. रैली में शामिल लोग मतदान के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे थे. सस्थाओं से जुड़े सदस्यों ने लोगों से एक नवंबर को सुबह उठकर सबसे पहले मतदान की अपील की. इस मौके पर सनत कुमार वर्मा, नरेंद्र कुमार, अविनाश कुमार, किशोरी साह सहित कई लोग मौजूद थे.