22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाता जागरूकता वार्ता जोड़

मतदाता जागरूकता वार्ता जोड़एचएल गुप्ता, सीनियर सिटीजंस : मतदाताओं को लोकतंत्र के इस पर्व में पूरी भागीदारी निभानी चाहिए. भारत का यह बड़ा पर्व है. इसमें सभी को पूरे मन से शामिल होना चाहिए. लोग बूथों तक जाएं व अपनी समझ से वोट डालें. वोट डालना उनका निर्णय है. जरूरत इस बात की है कि […]

मतदाता जागरूकता वार्ता जोड़एचएल गुप्ता, सीनियर सिटीजंस : मतदाताओं को लोकतंत्र के इस पर्व में पूरी भागीदारी निभानी चाहिए. भारत का यह बड़ा पर्व है. इसमें सभी को पूरे मन से शामिल होना चाहिए. लोग बूथों तक जाएं व अपनी समझ से वोट डालें. वोट डालना उनका निर्णय है. जरूरत इस बात की है कि वे बूथ तक पहुंचें. मतदान में उदासीन नहीं रहें.बीबी सिन्हा, सीनियर सिटीजंस : मतदाताओं को पूरे विश्वास के साथ बूथ तक जाना चाहिए. उनका एक-एक मत समाज व देश के लिए जरूरी है. जब तक हम बूथ पर नहीं जायेंगे, अच्छे प्रत्याशी के चयन की उम्मीद नहीं कर सकते. इसलिए हमलोगों को मतदान करने जाना चाहिए. उनके वोट से ही हमारा भविष्य बनेगा. यह दायित्व सभी को पूरा करना चाहिए.डॉ शोभना चंद्रा, रोटरी आम्रपाली : मतदाता को जागरूक होना चाहिए. उनकी जागरूकता से ही स्वच्छ देश का निर्माण होगा. हमें खुद तो जागरूक होना ही है, मतदान के दिन दूसरेां को भी जागरूक कर बूथ तक भेजना है. हमलोगों को इसमें कोई कोताही नहीं बरतनी चाहिए. पांच साल के लिए हमलोग अपनी समझ से बेहतर प्रत्याशी का चुनाव कर सकते हैं.डॉ प्रवीण चंद्रा, रोटरी आम्रपाली : मतदान करना सभी नागरिकों का परम कर्तव्य है. जब तक हम वोट नहीं डालेंगे. सही उम्मीदवार का चयन नहीं हो पायेगा. सब लोग यदि वोट नहीं डाले तो चुनाव का क्या महत्व रह जायेगा. इसलिए हम सभी निर्भीक होकर मतदान करें व अपनी समझ से अच्छे प्रत्याशी को वोट दें. हमारा वोट ही हमारा अधिकार है, इसे याद रखना होगा.डॉ रागिनी रानी, इनर ह्वील क्लब : मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है. यह पर्व हम तभी मना पायेंगे, जब सब लोग इसमें साथ हो. मतदान का मतलब मेरा अधिकार. इसे प्रयोग करना हम सब की जिम्मेवारी है. इस मत के आधार पर ही हमसभी अच्छे प्रत्याशी का चयन कर सकते हैं. इसके लिए लोगों को जागरूक होना होगा. लोगों की पहल से ही मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें