जेल का मोटर खराब, पानी के लिए हाहाकार
जेल का मोटर खराब, पानी के लिए हाहाकारमुजफ्फरपुर. शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा का मोटर खराब हो जाने पर कैदियों व जेलकर्मियों के बीच पानी के लिए हाहाकार मचा है. मोटर खराब हो जाने के बाद केंद्रीय जेल अधीक्षक इ जितेंद्र कुमार ने पीएचडी विभाग को मोटर बदलने के लिए सूचना दी, लेकिन विभाग ने […]
जेल का मोटर खराब, पानी के लिए हाहाकारमुजफ्फरपुर. शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा का मोटर खराब हो जाने पर कैदियों व जेलकर्मियों के बीच पानी के लिए हाहाकार मचा है. मोटर खराब हो जाने के बाद केंद्रीय जेल अधीक्षक इ जितेंद्र कुमार ने पीएचडी विभाग को मोटर बदलने के लिए सूचना दी, लेकिन विभाग ने मोटर नहीं होने की बात कही. इसके बाद उन्होंने नगर निगम को भी पानी के लिए पत्र लिखा, लेकिन देर रात तक निगम से पानी का टैंकर नहीं पहुंचा. आलम यह हो गया कि पानी के बिना कैदियों का भोजन तक नहीं बना. कैदियों को रात्रि में चूड़ा व गुड़ दिया गया. पीने का पानी कैदियों को जेल के बाहरी परिसर से लाकर दिया गया. केंद्रीय जेल अधीक्षक ने कहा कि दिन में पानी का मोटर खराब हो गया. पीएचडी विभाग को इसकी सूचना दी गयी, लेकिन देर शात तक मोटर नहीं बना. इससे समस्या यह उत्पन्न हो गयी है कि सुबह कैदियों के उठने के बाद शौचालय जाने तक की पानी नहीं है. पानी नहीं रहने से कैदी हंगामा भी कर सकते हैं. निगम को पांच पानी के टैंकर भेजने के लिये पत्र लिखा गया है.