कई इलाकों में आज बिजली नहीं रहेगी
कई इलाकों में आज बिजली नहीं रहेगीमुजफ्फरपुर. लो टेंशन तार का काम किये जाने कारण गुरुवार को शहर व गांवों के कई फीडरों से उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी. एस्सेल विद्युत वितरण लिमिटेड के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि जीरोमाइल खबड़ा 11 केवीए फीडर से सुबह 11 से दोपहर 2.30 बजे, 11 केवीए […]
कई इलाकों में आज बिजली नहीं रहेगीमुजफ्फरपुर. लो टेंशन तार का काम किये जाने कारण गुरुवार को शहर व गांवों के कई फीडरों से उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी. एस्सेल विद्युत वितरण लिमिटेड के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि जीरोमाइल खबड़ा 11 केवीए फीडर से सुबह 11 से दोपहर 2.30 बजे, 11 केवीए के टाउन 2 फीडर से सुबह नौ बजे से 10.30 बजे और दोपहर 3 बजे से शाम 4.30 बजे बिजली नहीं रहेगी. दरियापुर कफेन में लो टेंशन तार खींचने का काम होगा. इसके साथ ही जीरोमाइल एसकेएमसीएच 11 केवीए फीडर दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक बंद रहेगा.