बाइक व टेंपो से गिरकर चार जख्मी
बाइक व टेंपो से गिरकर चार जख्मी मुजफ्फरपुर. मीनापुर व अहियापुर थानाक्षेत्र के चार लोग बाइक एवं आटो से गिरकर चोटिल हो गये हैं, जिन्हें इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है़ अहियापुर थाना के मुस्तफापुर निवासी विनोद चौधरी गांव के पास ही आटो से अचानक गिर गये. गिरने के कारण विनोद को […]
बाइक व टेंपो से गिरकर चार जख्मी मुजफ्फरपुर. मीनापुर व अहियापुर थानाक्षेत्र के चार लोग बाइक एवं आटो से गिरकर चोटिल हो गये हैं, जिन्हें इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है़ अहियापुर थाना के मुस्तफापुर निवासी विनोद चौधरी गांव के पास ही आटो से अचानक गिर गये. गिरने के कारण विनोद को काफी चोट लगी है़ आसपास के लोगों ने इलाज के लिए उन्हें एसकेएमसीएच में भरती कराया़ इसके साथ ही मीनापुर थाना के तरियानी निवासी रवि कुमार एवं अलाउद्दीन बाइक से गिरकर चोटिल हो गये़ मीनापुर के ही चांदपरना निवासी अरविंद कुमार भी बाइक से गिरकर चोटिल हो गये़ सभी को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है़