पताही एयरपोर्ट पर उतरा एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर
पताही एयरपोर्ट पर उतरा एयरफोर्स का हेलीकॉप्टरफोटो : माधव 4 से 13 नंबर तक- डीएम व एसएसपी ने शाम को सभास्थल का लिया जायजा- आज पीएम की रैली की तैयारी को लेकर होगा रिहर्सल संवाददाता, मुजफ्फरपुरतीस नवंबर को पताही एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी सभा की तैयारी जोरशोर चल रही है. बुधवार को […]
पताही एयरपोर्ट पर उतरा एयरफोर्स का हेलीकॉप्टरफोटो : माधव 4 से 13 नंबर तक- डीएम व एसएसपी ने शाम को सभास्थल का लिया जायजा- आज पीएम की रैली की तैयारी को लेकर होगा रिहर्सल संवाददाता, मुजफ्फरपुरतीस नवंबर को पताही एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी सभा की तैयारी जोरशोर चल रही है. बुधवार को सभास्थल पर इंडियन एयरफोर्स हेलीकॉप्टर उतरा. एक हेलीकॉप्टर को तीन बार हेलीपैड पर उतार कर रिहर्सल किया गया. मैदान में हेलीकॉप्टर के उतरते ही तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे सुरक्षा घेरे में ले लिया. प्रधानमंत्री के सभामंच का निर्माण तीव्र गति से चल रहा है. मंच मजबूत हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. सुरक्षा को लेकर दो बम स्कायड नियमित अंतराल पर मंच के चारों ओर जांच कर रहे हैं. मंच के पास 15 बाई 15 का एक ग्रीन रूम बनाया जा रहा है. यहां हॉटलाइन, फैक्स आदि की पूरी व्यवस्था रहेगी. वहीं प्रधानमंत्री का भाषण दूर तक बैठे लोग साफ आवाज सुन सकें, इसके लिए दौ सौ हॉर्न हॉर्न व दो दर्जन से अधिक साउंड बॉक्स लगाया जा रहा है. एसपीजी के आइजी के निर्देशानुसार तीन डी एरिया की जगह पांच डी एरिया बनाया जा रहा है. एसपीजी के साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारी लगातार सुरक्षा को लेकर कैंप कर रहे हैं. डीएम धर्मेंद्र सिंह व एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने शाम को सभास्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया. साथ ही एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले लोगों की इंट्री रजिस्टर की जांच की. मध्य प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री अरविंद मेनन ने स्थानीय जिला प्रतिनिधियों के साथ मैदान का निरीक्षण किया. रैली प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया की गुरुवार की शाम तक पूरा मंच बनकर तैयार हो जायेगा. सभा को लेकर पार्टी के 200 वोलंटियर को प्रशिक्षित किया जायेगा. निरीक्षण के दौरान एएसपी राजीव रंजन, सिटी एसपी आनंद कुमार, नगर डीएसपी आशीष आनंद, डीटीओ जय प्रकाश नारायण आदि पदाधिकारी मौजूद थे.